Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Diwali GIF 2018: दीपावली पर परिवार, दोस्तों और करीबियों को इन जिफ मैसेज के जरिए कहें हैप्पी दिवाली

Happy Diwali GIF 2018: दीपावली पर परिवार, दोस्तों और करीबियों को इन जिफ मैसेज के जरिए कहें हैप्पी दिवाली

Happy Diwali GIF 2018: देश में 7 नवंबर को दिवाली का शुभ त्योहार धूमधाम तरीके से मनाया जाएगा. दिवाली में सिर्फ 1 दिन बाकी है. लोगों ने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को व्हाट्सएप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए दीपावली की शुभकामनाएं भी भेजनी शुरू कर दी हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं शानदार जिफ मैसेज जिन्हें भेजकर आप अपनों से कहें हैप्पी दिवाली.

Advertisement
Happy Diwali GIF 2018: Wishes and Messages, Diwali GIF Images, WhatsApp and Facebook Status, Quotes, Diwali Greetings, Wallpapers
  • November 6, 2018 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7 नवंबर बुधवार को देशभर में दिवाली का पावन पर्व पूरे हर्ष के साथ मनाया जाएगा. दीपावली का शुभ त्योहार खुशी का प्रतीक है. यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान राम 14 सालों का वनवास खत्म कर वापस अयोध्या लौटे थे और खुशी में लोगों ने दीपक जलाए थे. अब जब दिवाली में सिर्फ 1 दिन बाकी है लोगों ने अभी से ही एक दूसरे को फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं.

दीपावली का शुभ त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. अयोध्या में इस दिन इतने दीप जलाए गए थे कि अमावस्या की काली रात भी रात में रोशन हो गई थी जिस वजह से इसे प्रकाशोत्सव भी कहते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है. कारोबारी हो या नौकरी पेशे वाला हर कोई इस दिन माता की पूजा कर अपनी उन्नति की कामना करते हैं. इसके साथ ही इस दिन लोग अपनों और करीबियों को संदेश भेजकर बधाई देते हैं.

ऐसे में अगर आपने अभी तक शुभकामनाएं भेजनी शुरू नहीं की है तो हम आपके लिए लाए हैं दिवाली स्पेशल चुनिंदा जिफ मैसेज. इन जिफ मैसेजों को आप अपने दोस्त,रिश्तेदार और करीबी लोगों को भेजकर आप दीपावली की मुबारकबाद देंगे तो इससे उन्हें अपनेपन का खास एहसास होगा.

 

Diwali 2018 Puja Muhurat: जानिए दिवाली का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, समय और महत्व

Happy Diwali messages and wishes in English for 2018: इस दिवाली इन इंग्लिश मैसेज को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

Tags

Advertisement