नई दिल्ली. दीपों के त्योहार दीपावली की शुरुआत हो चुकी है. धनतेरस से दीपावली शुरू हो जाती है. आज 26 अक्टूबर को छोटी दीवाली है. बीते कई दिनों से लोग पूजा-पाठ, साज-सजावट और धूम-धाम के माहौल में है. ऐसे खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को कैसे भूल सकते हैं. तो इस दीवाली को और भी खास बनाइये. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्य को हिंदी शायरी के साथ दीपावली की शुभकामना देते हुए कहें हैपी दीपावली या हैप्पी दीवाली. इस बार दीपावली पूरे भारत में 27 अक्टूबर को मनाई जा रही है.
1. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराए दिल-ओ-जान से.
2.जगमग जगमग दीपों की माला, चारों और हैं निर्मल उजाला
दहलीज पर सजी है सुंदर रंगोली, मीठे पकवानों की महक निराली
चलो भूले मतभेद दिल के, दीपावली मनाए आज फिक मिल के
3.दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहें, गिले शिकवे सारे दिल से निकलते रहें
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आये ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये.
4. दीवाली कुछ नहीं है एक नाम रोशनी का, कीजिए कबूल जरा, ये सलाम रोशनी का.
घर के आंगन में जलता हुआ वो दीया, आया है लेकर पैगाम रोशनी का.
5. दीपावली में दीपों का दीदार होगा और खुशियों की बौछार होगी
कुछ दीवाली के गेम्स होंगे और कुछ मस्ती की बहार होगी
सज धज के आना सब आखिर दीवाली का त्यौहार है
और प्लीज किट्टी मिस मत करना, ये मेरी मनुहार है.
6.दीवाली पर्व है खुशियों का उजालों का, दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो..हैप्पी दीवाली
7.ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुख दर्द सारे भलकर सबको गले लगाना, ईद हो या हो दीवाली खुशियों से मनाना..दीवाली की शुभकामनाएं
8.पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार..दीवाली की शुभकामनाएं
9. सोने और चांदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो, हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो.
10. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमागाए, लिए सीता मैय्या को राम जी है आए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो, आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाए.. शुभ दीपावली
Also Read:
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…