Happy Diwali 2019 Advance: इस साल दीवाली 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दीवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. पवित्रता और खुशियों से भरे इस त्योहार के समय जब आप अपने से दूर हो एक कमी सी खलती है. इसलिए हम आपके लिए लाएं है अपने दूर रहने वाले रिश्तेदार और दोस्तो के लिए दीवाली मैसेज. ये खूबसूरत और प्यारे मैसेज आप अपनों को भेज कर उन्हें दीवाली विश कर सकते हैं.
नई दिल्ली. इस साल यानी की 2019 की दिवाली 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दीवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. दीवाली आने से पहले घर में साफ सफाई शुरु कर देते हैं. पवित्रता और खुशियों से भरे इस त्योहार के समय जब आप अपने से दूर हो एक कमी सी खलती है. इसलिए हम आपके लिए लाएं है अपने दूर रहने वाले रिश्तेदार और दोस्तो के लिए दीवाली मैसेज. ये खूबसूरत और प्यारे मैसेज आप अपनों को भेज कर उन्हें दिवाली विश कर सकते हैं.
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम रावण का वध करके अयोध्या वापस आए थे. उनके आगमन की खुशी में पूरे अयोध्या में लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. दिवाली को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में भी मनाया जाता है. दिवाली से पहले लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और घरों को सजातें हैं. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है.
दीवाली से पहले धनतेरस मनाई जाती है, जो कि दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. धनतेरस के दिन सामान खरीदना काफी शुभ माना जाता है, खाततौर पर सोना. धनतेरस के दिन कूबेर और माता लक्ष्मी की पूजा होती है दिवाली से पहले ही बाजारों में धनतेरस की रौनक देखने को मिल रही है. उस दिन घर में हमेशा धन भरा रहे इसलिए सोना चांदी लिया जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=rFFMej5u1IM
Diwali 2019 Best Gifts: इस दिवाली अपने करीबियों को उपहार में दें ये बेहतरीन स्मार्ट स्पीकर्स