नई दिल्ली. इस साल 25 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा. हिंदू शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवाव धनवंतरी और मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसी वजह से धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धनतेरस पर बर्तन, सोना-चांदी कपड़े खरीदते हैं. माना जाता है कि इस दिन कोई नया सामन खरीदने से आपका धन 13 गुना बढ़ जाता है. इस खास दिन लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों को धनतेरस की बधाइयां भी देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ हिंदी विशेज लेकर आएं हैं, जिन्हें आप फेसबुक, व्हाट्सऐप और एसएमएस पर भोजकर लोगों को विश धनतेरस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Dhanteras Shopping Subh Muhurat, धनतेरस पूजा 2019 खरीदारी मुहूर्त
पूजा मुहूर्त- सुबह 07.08 से सुबह 08.15 तक
पूजा मुहूर्त की अवधि- 01 घंटा 07 मिनट
शॉपिंग मुहूर्त- 07:08 बजे शुरू होगी और 26 अक्टूबर 2019 को दोपहर 03:46 बजे खत्म होगी
1. सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके पुरे परिवार को
धनतेरस 2019 की बधाई
2. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज
3. घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
धनतेरस 2019 की हार्दिक बधाई
4. जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की हार्दिक बधाई
5. जीवन में लाये खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
Happy Dhanteras 2019
6. धन की ज्योत का प्रकाश
पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस
धनतेरस 2019 की शुभकामना
Also Read, ये भी पढ़ें– Surya Grahan 2019: 26 दिसंबर को लगेगा साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सोलर इक्लिप्स डेट, टाइम, सूतक काल समेत पूरी जानकारी
7. त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया
सबके लिए है खुशियां लाया
भगवान् गणपति विराजे घर आपके जीवन में
हो सदा सुख कि छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
8. धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो है जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2019
10. आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ धनतेरस
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…