Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Dhanteras GIF messages wishes 2019: हैपी धनतेरस 2019, व्हाट्सएप मैसेज, Quotes, धनतेरस एचडी इमेज, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, धनतेरस फेसबुक पोस्ट्स

Happy Dhanteras GIF messages wishes 2019: हैपी धनतेरस 2019, व्हाट्सएप मैसेज, Quotes, धनतेरस एचडी इमेज, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, धनतेरस फेसबुक पोस्ट्स

Happy Dhanteras GIF messages wishes 2019: हिंदू धर्म में धनतरेस का त्योहार काफी महत्वपूर्ण है. ये त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन और दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है. साल 2019 में धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन कुछ वस्तुओं को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन सोना चांदी पीतल की खरीददारी शुभ मानी गई है. इस बार का धनतेरस अपने आप में बेहद खास है. इस धनतेरस को लग्नादि, चंद्र मंगल, सदा संचार और अष्टलक्ष्मी फलदायी शुभ संयोग हैं इसलिए दो दिन खरीददारी का शुभ संयोग है.

Advertisement
Happy Dhanteras GIF messages Wishes 2019
  • October 23, 2019 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Dhanteras GIF messages wishes 2019: हिंदू धर्म में धनतेरस का त्योहार काफी महत्वपूर्ण है. ये हर वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन और दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस बार साल 2019 में धनतेरस 25 अक्टूबर को है. धनतेरस के दिन धातुएं खरीदना शुभ माना जाता है. साल 2019 में धनतेरस का त्योहार अपने आप में बेहद खास है. इस धनतेरस के दिन लग्नादि, चंद्र मंगल, सदा संचार और अष्टलक्ष्मी फलदायी शुभ संयोग हैं इसलिए दो दिन खरीददारी का शुभ संयोग बन रहा है. इस धनतेरस पर आप भी अपने दोस्तों को व्हाट्सएप मैसेज, Quotes, धनतेरस एचडी इमेज, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, धनतेरस फेसबुक पोस्ट्स के जरिए शुभकामानाएं दे सकते हैं. 

धनतेरस के दिन कुछ वस्तुओं की खरीददारी काफी शुभ मानी जाती है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक धनतेरस के ही दिन समुद्र मंधन के दौरान भगवान धनवंतरि हाथ में बर्तन लेकर उत्पन्न हुए थे इसलिए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन गणेश लक्ष्मी की पूजा के अलावा धनवंतरि की भी पूजा की जाती है.

धनतेरस पर बर्तन के अलावा सोना, चांदी और झाड़ू खरीदी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक है. इसलिए धनतेरस के दिन झाड़ू जरूर खरीदना चाहिए जो की बेहद शुभ है. इसके अलावा पीली धातुएं जैसी सोना, पीतल एक अलावा चांदी भी खरीदी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन इन वस्तुओं की खरीददारी से इनसान की किस्मत बदल जाती है. 

जहां धनतेरस के दिन कई वस्तुओं की खरीददारी शुभ मानी जाती है वहीं कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं जिनकी खरीददारी से बचना चाहिए. क्योंकि इन वस्तुओं को धनतेरस के दिन खरीदना काफी अशुभ माना जाता है. इस दिन लोहा, स्टील और काली धातुएं की खरीद से बचना चाहिए. अगर इस वस्तुओं को खरीदना ही है तो धनतेरस से करीब एक या दो दिन पहले खरीद लें.

Also Read:

Gold Rate Today In India, 22nd October 2019: धनतेरस दीवाली से पहले सोने की कीमत हुई कम, जानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, जयपुर, लखनऊ समेत भारत के बड़े शहरों में आज के गोल्ड रेट

Happy Dhanteras 2019: धनतेरस 2019, विशेस, मैसेज, Quotes,धनतेरस एचडी इमेज एसएमएस, फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस

Dhanteras Shopping Muhurat 2019: धनतेरस पर बर्तन और गहनों साथ-साथ जरूर खरीदें झाड़ू, रखें इन बातों का खास ख्याल

 

 

 

Tags

Advertisement