Happy Dhanteras 2019 GIF: दीवाली 2019 27 अक्टूबर को दैशभर में मनाई जाएगी. दीवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन सोना. चांदी और बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन आप इन खास GIF के जरिए धनतेरस 2019 की शुभकामनाएं भेज सकते है.
नई दिल्ली.दीवाली के महापर्व की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है. दीपावाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है, जो कि दीवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. धनतेरस के दिन सामान खरीदना काफी शुभ माना जाता है, खाततौर पर सोना. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. इसके अलावा मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. दीवाली से पहले ही बाजारों में धनतेरस की रौनक देखने को मिल रही है. डिजीटल युग में लोग किसी भी तीज त्योहार पर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को विश करते हैं. यही वजह है कि लोग अभी से ही गूगल पर धनतेरस स्पेशल वॉलपेपर,व्हाट्सएप, फेसबुक इमेज, HD इमेज और GIF इमेज सर्च कर रहे हैं.
इस बार धनतेरस का त्योहार 25 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा, जबकि दीवाली का त्योहार 27 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. धनतेरस के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को को GIF के माध्यम से बधाई दे सकते हैं. आज हम आपको धनतेरस के मौके पर भेजे जाने वाले कुछ खास GIF मैसेज और इमेज आपके सामने पेश कर रहे हैं.
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन इन देवताओं के पूजा करने से घर में सुख और सम्पत्ति की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार देवता और दानवों ने जब क्षीर सागर का मंथन किया तो धनतेरस के दिन भगवान कुबेर और लक्ष्मी प्रकट हुई थीं. इसीलिए लोग धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बरतन खरीदना शुभ मानते हैं. इस बार धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बरतन खरीदने का शुभ मुहूर्त करीब दो घंटे का है. धनतेरस के दिन धारदार वस्तुओं की खरीददारी से बचना चाहिए.
Dhanteras 2019 Shopping Muhurat: धनतेरस, धनत्रयोदशी 2019 खरीदारी करने के लिए शुभ समय और पूजा मुहूर्त