Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Choti Diwali GIF 2018: दोस्तों को इन लेटेस्ट व्हाट्सएप, फेसबुक फोटो और GIF के जरिए भेजें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Choti Diwali GIF 2018: दोस्तों को इन लेटेस्ट व्हाट्सएप, फेसबुक फोटो और GIF के जरिए भेजें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Choti Diwali GIF 2018, Wishes and Messages: छोटी दिवाली इस बार 6 नवंबर की पड़ रही है. ऐसे में अभी से फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर छोटी दिवाली की शुभकामनाएं भेजी जा रही है. हम आपके लिए लाएं हैं छोटी दिवाली 2018 लेटेस्ट मैसेज, छोटी दिवाली जिफ, छोटी दिवाली वॉलपेपर, छोटी दिवाली फोटो, छोटी दिवाली तस्वीरें, छोटी दिवाली इमेज आदि.

Advertisement
Happy Choti Diwali GIF 2018
  • November 5, 2018 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Choti Diwali GIF 2018 छोटी दिवाली 2018 इस बार 6 नवंबर की पड़ रही है. छोटी दिवाली से पहले ही सोशल मीडिया पर #ChotiDiwali हैश टैग ट्रेंड करने लगा है. फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए सभी यूजर अपने रिश्तेदारों, करीबियों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं छोटी दिवाली 2018 लेटेस्ट मैसेज, छोटी दिवाली जिफ, छोटी दिवाली वॉलपेपर, छोटी दिवाली फोटो, छोटी दिवाली तस्वीरें, छोटी दिवाली इमेज आदि. इन फोटो के जरिए आप व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेट्स भी अपडेट कर सकते हैं.

बता दें छोटी दिवाली (Happy Choti Diwali GIF 2018) इस बार 6 नवंबर की पड़ रही है. जब सभी श्रद्धालु साल भर की सबसे बड़ी पूजा करते हैं. दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार होता है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. इस दिन मृ़त्यु की पूजा यमराज की पूजा का विधान है.

इस दिन भी दिवाली की तरह चारों ओर दीप जलाएं जाते हैं.  जानकारों की मानें तो नरक चतुर्दशी को रूप चतुर्दशी भी कहते हैं. Happy Choti Diwali GIF 2018 इसी दिन यमराज के अलावा श्री कृष्ण की पूजा करने का भी विधान है. कहा जाता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से सौंदर्य बढ़ता है. वहीं शुभ मुहूर्त की बात करें तो छोटी दिवाली पर पूजा करने का मुहूर्त 8 बजे से शुरू होगा जो कि 8.50 पर खत्म होगा.

Related image

Image result for Happy Choti Diwali GIF

Happy Naraka Chaturdashi messages and wishes in English for 2018: इन मैसेज से अपने दोस्तों को दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Dhanteras 2018 Shopping Muhurat: धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर राशि के अनुसार करें इन चीजों की खरीदारी

Tags

Advertisement