Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Chaitra Navratri 2019 GIF: चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू, फेसबुक व्हाट्सएप पर भेजें ये एचडी जिफ

Happy Chaitra Navratri 2019 GIF: चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू, फेसबुक व्हाट्सएप पर भेजें ये एचडी जिफ

Happy Chaitra Navratri 2019 GIF: चैत्र नवरात्रि 2019 का पर्व 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है. चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष भी शुरू हो गया है. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं (Happy Chaitra Navratri) वाले जिफ (GIF) भेजें. हम आपके लिए लेकर आए हैं हैप्पी चैत्र नवरात्रि के एचडी जिफ (HD GIF.

Advertisement
Happy Chaitra Navratri 2019 HD GIF
  • April 5, 2019 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 6 अप्रैल चैत्र प्रतिपदा को नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है. देश भर में लोग चैत्र नवरात्रि की तैयारियां कर ली हैं. लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Happy Chaitra Navratri विश कर रहे हैं. लोग मैसेज के जरिए चैत्र नवरात्रि जिफ (GIF) भी भेज रहे हैं. चैत्र नवरात्रि के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि विशेज वाले बेस्ट जिफ (GIF), आप भी इन एनिमेटेड वीडियो और जिफ को व्हॉट्सएप या मैसेंजर से लोगों को भेजें और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं (image greetings) दें.

चैत्र नवरात्रि पर आप जिफ के अलावा मैसेज, इमेज (फोटो) या वीडियो ग्रीटिंग्स के जरिए भी मोबाइल पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं. चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 दिन तक चलेगा. इसकी शुरुआत 6 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन होगी और नवरात्रि राम नवमी के दिन खत्म होगी. चैत्र नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक देवी मां की पूजा की जाती है. हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूप को पूजा जाता है. यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों तक लोग व्रत-उपवास भी करते हैं. नवरात्रि के दौरान सिर्फ भोजन ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की बुराइयों को त्याग कर सिर्फ देवी मां की आराधना में लगना होता हौता है.

Best Happy Chaitra Navratri 2019 GIF:

Image result for chaitra navratri GIF

Image result for chaitra navratri GIF

Related image

Related image

 

Related image

Related image

 

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 6 अप्रैल को घट स्थापना के साथ होगी. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह सुर्योदय से लेकर करीब सवा 10 बजे के बीच है. आप इस समय में घट स्थापना या कलश स्थापना कर लें. कलश स्थापना से पहले नहा-धोकर शुद्ध वस्त्र धारण करें. इसके बाद देवी मां की आराधना शुरु करें.

Chaitra Navratri 2019 4th Day Puja: चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा करने से होगी रोग से मुक्ति, जानें पूजा विधि और मंत्र

Chaitra Navratri 2019 3rd Day Puja: चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना करने से खुल जाएगी किस्मत, जानें पूजा विधि और मंत्र

Tags

Advertisement