Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Bhaiya Dooj GIF Messages Wishes 2019: 29 अक्टूबर को भैया दूज का पर्व, अपने भाई बहन को ये फोटो, मैसेज, फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस भेजकर करें विश

Happy Bhaiya Dooj GIF Messages Wishes 2019: 29 अक्टूबर को भैया दूज का पर्व, अपने भाई बहन को ये फोटो, मैसेज, फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस भेजकर करें विश

Happy Bhaiya Dooj GIF Messages Wishes 2019, Bhaiya Dooj Ki Photo: कल यानी कि 29 अक्टूबर को भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा. भैया दूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है. भाई बहन के इस त्योहार पर आप भी फेसबुक, व्हाट्सएप पर इस आर्टिकल में दिए गए फोटो को शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
  • October 28, 2019 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Bhaiya Dooj GIF Messages Wishes 2019: दिवाली के दो दिन बाद देशभर में भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार कल यानी कि 29 अक्टूबर को भैया दूज का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती है और उनकी लंबी आयु की प्राथना करती हैं. इस खास मौके पर हम आपको लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन लेटेस्ट एचडी फोटो, मैसेज, कोट्स जिन्हें आप अपने भाई या बहन को भेज सकती हैं. इसके साथ ही आप इनको अपने फेसबुक, व्हाट्सएप सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर सकते हैं.

आपको बता दें कि कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो भाई इस दिन अपनी बहन के घर जाकर तिलक कराता और भोजन करता है तो उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है. भाई बहन के बीच अटूट रिश्ते का प्रतीक यह त्योहार बहुत खास होता है. बहनें भाई को तिलक करती हैं, जिसके बाद भाई भी अपनी इच्छानुसार बहन को गिफ्ट देते हैं. भैया दूज के खास मौके पर अगर आप अपनी बहन या भाई से दूर हैं तो आप इन GIF, फोटो, फेसबुक, व्हाटसएप पर भेजकर एक-दूसरे को भैयादूज पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
कहना चाहते है, हम फिर से एक बार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj

दिल की यह कामना है की आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो, सफलता आपके कदम चूमें
हमारा यह बंधन, सदा ही प्यार से भरा रहे
Happy Bhai Dooj 2019

खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj 2019

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2019

भैया दूज का त्योहार है
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना बेकरार है
Happy Bhai Dooj

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj

 

Happy Bhaiya Dooj Messages Wishes in English 2019: भैया दूज पर इन स्पेशल मैसेज के जरिए फेसबुक, व्हाट्सऐप पर अपनों को करें विश 

Happy Bhaiya Dooj Messages Wishes In Hindi 2019: भाई दूज 2019 के मौके पर भाई और रिश्तेदारों को ये शानदार इमेज और ग्रीटिंग्स, मेसेज भेज दें शुभकामनाएं 

Happy Diwali Wishes Photo: इस दिवाली अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ये एचडी फोटो, फेसबुक व्हाटस्एप ग्रिटिंग्स मैसेज

Tags

Advertisement