नई दिल्ली. 8 नवंबर को देश भर में दिवाली का जश्न मनाने के बाद भाई दूज का त्योहार दो दिन बाद 9 नवंबर को मनाया जाएगा. आप भी अपने भाईयों और बहनों को इस भाई दूज उन्हें शुभकामनाएं भेजने के लिए व्हाटसएप मैसेजेस, फेसबुक विशेज और GIF इमेजेस के साथ उन्हें बधाई भेज सकते है.
भाई दूज, जिसे भाउ बीज, भाई टिका या भाई फोन्टा भी कहा जाता है, रक्षा बंधन की तरह भाई और बहन के बीच प्यार का प्रतीक माना जाता है. भाई दूज पर, बहनें अपने भाइयों को माथे पर ‘टीका’ या ‘तिलक’ करती है, और उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करती है.
इस मौके पर बहनें अपनें भाईयों के लिए स्वादिष्ट पदार्थ के साथ उनके लिए गिफ्टस भी लाती है. भाई भी अपनी बहनों को बदले में गिफ्टस देते हैं और उसकी भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं. इस उत्सव को गुजराती, मराठी और कोंकण में भाउ बीज कहा जाता है. वहीं बंगाली में भाई फोंटा और नेपाल में भाई टीका कहते हैं.
हिंदु मान्यताओं के अनुसार, ऐसा मानना है कि यमराज अपनी बहन के प्यार से इतना खुश थे कि उन्होंने घोषणा कर दी कि जिस भी भाई की बहनें तिलक और पूजा करेंगी, उन्हें मृत्यु से डरने की जरुरत नही हैं. भाई दूज का त्योहार भी रक्षा बंधन की तरह एक दूसरे के प्यार और स्नेह का बंधन है. दोनों ही त्योहारों में भाईयों को अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करने की जिम्मेदारी होती है. आप भी अपने भाई बहनों से प्यार करते हैं तो इन मैसेजेस के साथ उन्हें दे ढ़ेर सारा प्यार.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…