Happy Bakra Eid messages and wishes in Hindi for 2019: ईद उल अजहा से पहले ही लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देनी शुरू कर दी है. अगर आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को बकरीद 2019 की मुबारकबाद देने जा रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ईद उल अजहा फोटो विशेज , कोट्स, व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक स्टेटस, ग्रीटिंग्स और शायरी.
नई दिल्ली. ईद उल अजहा का पवित्र त्योहार भारत में 12 अगस्त सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. बकरीद के दिन कुर्बानी का खास महत्व बताया गया है. इस दिन मुस्लिम लोग सुबह के समय ईदगाह पर बकरीद की फर्ज नमाज अदा करते हैं जिसके बाद पशुओं की कुर्बानी शुरू की जाती है. बकरे की कुर्बानी को इस्लाम धर्म में सुन्नत बताया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बकरीद का त्योहार चांद के आखिरी महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बकरीद में अब कुछ ही घंटे बाकी है और लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देनी भी शुरू कर दी है. अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को बकरीद विश करने जा रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ईद उल अजहा 2019 फोटो विशेज , कोट्स, व्हाट्सएप स्टेटस,फेसबुक स्टेटस, ग्रीटिंग्स और शायरी.
बकरीद पर कुर्बानी के खास महत्व को लेकर इस्लाम में एक कहानी बताई गई है. कहा जाता है कि इस्लाम के हजरत इब्राहिम अलैय सलाम (इस्लामिक गुरु) के घर काफी मन्नतों बाद बेटा पैदा हुआ जिन्हें बाद में लोगों ने हजरत इस्माइल के नाम से जाना. एक रात अल्लाह ने हजरत इब्राहिम से ख्वाब में उनकी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी. हजरत इब्राहिम को अपने बेटे इस्माइल से सबसे ज्यादा प्यार था लेकिन अल्लाह के हुक्म को न मानना उनके लिए मुमकिन नहीं था, इसलिए वे बेटे की कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गए. कुर्बानी से पहले उन्होंने आंखों पर काली पट्टी बांध ली. जैसे ही उन्होंने कुर्बानी करने के लिए अपने बेटे की गर्दन पर छुरी चलाई तो इस्माइल की जगह एक मेमना आ गया. हजरत इब्राहिम ने जब आंख से पट्टी हटाई तो बेटे को वहां जिंदा पाया. इस्लाम में कहा गया है कि उस दिन खुदा ने हजरत इब्राहिम से उनके बेटे की कुर्बानी मांग कर सब्र की परीक्षा ली थी.
कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतना नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना
मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कराएं, ईद मुबारक
सूरज की किरणें, तारों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार… आपका हर पर हो खुशहाल, मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार