नई दिल्ली। खराब लाइफस्टाइल, वातावरण में तेजी से फैलता प्रदूषण और अच्छी डाइट न कर पाने की वजह से आपके बाल तेजी से सफेद हो सकते हैं. आजकल सफेद बाल की समस्या कम उम्र वालों को भी हो रही है. इससे कम उम्र वाले लोग अपने सफेद बाल से परेशान हो जाते हैं. आप आलू […]
नई दिल्ली। खराब लाइफस्टाइल, वातावरण में तेजी से फैलता प्रदूषण और अच्छी डाइट न कर पाने की वजह से आपके बाल तेजी से सफेद हो सकते हैं. आजकल सफेद बाल की समस्या कम उम्र वालों को भी हो रही है. इससे कम उम्र वाले लोग अपने सफेद बाल से परेशान हो जाते हैं. आप आलू के छिलके का प्रयोग अपने बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि कैसे? क्या ये तरीका सच में उपयोगी है. आइए जानते हैं इस बारे में…
घरेलू उपचार करके आप अपने सफेद हो रहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. जैसे कि एक आलू के छिलके से डाई बना कर आप अपने बाल पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी, लेकिन आप अपने सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये समय के साथ बालों को काला का कार्य करता है. साथ ही बालों में कोलेजन को बढ़ाता है, जिससे आपके बालों की रंगत में अच्छा फर्क आता है.
सफ़ेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आप अनेक प्रकार से आलू के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं। जिसमे से पहला विधि ये है कि बस 5-6 बड़े आकार के आलू के छिलके को उबाल लें और इससे तब तक पकाएं जब तक इसका पानी गाढ़ा न हो जाए फिर शैम्पू से इसे पहले अपने बालों में लगाएं। दूसरा उपाय ये है कि 8-10 आलू के छिलके को पानी के साथ पैन में पका लें इसके बाद इसमें एलोवेरा, कॉफी और गुलाब जल मिला लें और इसे अपने बालों में लगाएं।
आलू के छिलके सफेद बालों के लिए कई तरह से लाभदायी हैं. पहला फायदा- आलू में पोलीफेनोल ऑक्सीडेज एंजाइम मौजूद होता है, जिसे टायरोसिनेस कहा जाता है. ये आपके बालों को काला रखने में मदद करता है. कटे हुए आलू को खुला छोड़ देते हैं तो काला हो जाता है, उसी प्रकार लंबे समय तक इसके पानी का प्रयोग करने से आपके बाल काले हो सकते हैं. इसके अलावा आलू के छिलके से निकलने वाले पानी में आयरन, कॉपर, जिंक, पोटेशियम, कैल्शियम, नियासिन और मैग्नीशियम मौजूद होता है. यह सफ़ेद बालों के लिए उचित है और इसके द्वारा बालों का झड़ना भी कम हो जाता है. यदि आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं तो आप बताए गए इस नुस्खे को इस्तेमाल करें और अपने बाल को सफेद होने से बचाए.