Advertisement

बरसात में भीगने के बाद बाल हो गये हैं चिपचिपे? तो ऐसे करें देखभाल

नई दिल्ली : बरसात के समय में आप ऑफिस जाते समय, तो कभी ऑफिस से घर जाते हम थोड़ा-बहुत भीग जाते हैं. ऐसे में बारिश के पानी का सबसे बुरा असर आपके बालों पर पड़ता है. वहीं जब आपके बाल बारिश में भीगते हैं तो ये बेहद चिपचिपे हो जाते हैं और खराब होने लगते […]

Advertisement
बरसात में भीगने के बाद बाल हो गये हैं चिपचिपे? तो ऐसे करें देखभाल
  • August 18, 2022 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बरसात के समय में आप ऑफिस जाते समय, तो कभी ऑफिस से घर जाते हम थोड़ा-बहुत भीग जाते हैं. ऐसे में बारिश के पानी का सबसे बुरा असर आपके बालों पर पड़ता है. वहीं जब आपके बाल बारिश में भीगते हैं तो ये बेहद चिपचिपे हो जाते हैं और खराब होने लगते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के पानी में बहुत पॉल्यूशन होता है और ये काफी गंदा पानी होता है. इसलिए बारिश में भीगने के बाद आपको अपने बालों को सही तरीके से साफ करना और बालों को अच्छे से सुखाना बहुत जरूरी है. अगर आपके बाल बारिश में भीग जाते हैं तो इसके बाद आप अपने बालों की देखभाल जरूर करें. चलिए आज हम आपको बताएंगे कि बारिश में बालों के भीगने के बाद इसकी देखभाल कैसे करें? आइए जानते हैं.

 

शैंपू से धोएं बाल –

अगर आपके बाल बारिश के पानी में गीले हो जाते हैं तो इसके बाद आपके बालों को शैंपू करना बेहद जरूरी है. नहीं तो आपके बालों में खुजली और फंगस की समस्या भी हो सकती है जो आगे चलकर आपके स्कैल्प में इन्फेक्शन का कारण भी बनता है.

बालों को ब्रश करें-

बारिश में बालों के भीग जाने के बाद इन्हें अच्छे से सुलझाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप कोई बड़े ब्रश वाली कंघी लें. इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझाएं. अगर आप गीले होने के बाद अपने बालों को सुलझाएंगे नहीं तो इससे आपके बाल उलझ जाएंगे और आपको हेयर फॉल होगा।

बालों को सूखने दें-

इसके साथ ही आप ध्यान रखें कि गीले बालों को कभी भी बांधना नहीं चाहिए. इससे आपके बाल चिपचिपे रह सकते हैं. इसलिए अगर आपके बाल गीले हो जाते हैं तो पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से धो कर सूखा लें. इसके साथ ही आप अपने बालों को कभी टाइट रबरबैंड से न बांधें. ऐसा करने से आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement