नई दिल्ली: आजकल बालों का झड़ना एक आम परेशानी हो गई है. हर दूसरा व्यक्ति बालों की समस्याओं से जूझ रहा है. इसकी एक वजह हमारा बिजी लाइफस्टाइल भी है जिस कारण हम खाने-पीने पर सही ढंग से ध्यान नहीं देते हैं. जिस वजह से हमारी सेहत के साथ-साथ बालों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. पहले ये समस्या अधिकतर महिलाओं में पाई जाती थी लेकिन अब पुरुषों को भी बाल झड़ने की परेशानी होने लगी है. ऐसे में इसे रोकने के लिए जरूरी है अपने भोजन पर ध्यान देना. दरअसल पौष्टिक आहार लेने से बाल झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिन्हें अपनाकर आप बाल झड़ने की परेशानी को दूर भगा देंगे.
शिमला मिर्च
दरअसल कई बार विटामिन सी की कमी के कारण बाल रूखे हो जाते हैं और रूखे बाल ही सबसे अधिक झड़ते है. ऐसे में शिमला मिर्च का सेवन बालों के झड़ने में काफी फायदेमंद बताया जाता है. हरी, लाल, और पीली शिमला मिर्च विटामिन सी में भरपूर होती है जो आपको झड़ते बालों से निजात दिला सकती है.
पालक
आयरन और फोलेट से भरपूर पालक का सेवन बालों को झड़ने से रोकने के लिए काफी असरदार होता है. दरअसल पालक में के भीतर मौजूद फोलेट लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है जो बालों को ऑक्सीजन पहुंचाता है. इससे आपके बालों को झड़ने से निजात मिलती है.
अंडा
जितना अंडा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है उतना ही अंडा बालों को भी मजबूत बनाता है. दरअसल अंडे में बायोटिन और विटामिन काफी मात्रा में पाया जाता है. वहीं आप अंडा खाने के अलावा इसे ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर बालों में लगा सकते हैं. इससे ना सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि बाल भी रेशमी भी हो जांएगें.
गाजर
गाजर बालों के लिए बेहद फायदेमंद बताई जाती है क्योंकि गाजर में विटामिन और बीटा का प्रमुख स्रोत है जो बालों के विकास के लिए सबसे अच्छा है. गाजर के नियमित सेवन से बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है. वहीं मसूर की दाल भी विटामिन, स्टार्च, आयरन और प्रोटीन से भरपूर होती है जो आपके बालों के विकास के लिए बेहद जरूरी है.
रेसिपी स्पेशल: नवरात्रि व्रत में बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना आलू टिक्की
फैमिली गुरु: नवरात्र में देवी के चौथे रूप मां कुष्मांडा से जुड़े ये महाउपाय दिलाएंगे तनाव से छुटकारा
दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए पीएमओ समेत 6 विभागों के लिए सरकार ने खरीदे 114 एयर प्यूरीफायर
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…