Advertisement

बारिश में भीगने से बाल हो जाते हैं चिपचिपे ? ऐसे करें देखभाल

नई दिल्ली, मानसून में बारिश कभी भी हो जाती है, जिसमें भीगने से हम बीमार पड़ जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश के पानी का सबसे बुरा असर बालों पर पड़ता है, दरअसल, जब बाल बारिश में भीगते हैं तो चिपचिपे हो जाते हैं और खराब होने लगते हैं. इसलिए बारिश में […]

Advertisement
बारिश में भीगने से बाल हो जाते हैं चिपचिपे ? ऐसे करें देखभाल
  • July 6, 2022 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, मानसून में बारिश कभी भी हो जाती है, जिसमें भीगने से हम बीमार पड़ जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश के पानी का सबसे बुरा असर बालों पर पड़ता है, दरअसल, जब बाल बारिश में भीगते हैं तो चिपचिपे हो जाते हैं और खराब होने लगते हैं. इसलिए बारिश में भीगने के बाद बालों को साफ करना और बालों को अच्छे से सुखना बहुत ज़रूरी है. अगर आप भी बारिश में भीग जाते हैं तो इसके बाद बालों की देखभाल जरूर करें, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बालों की अच्छे से देखभाल कैसे करें:

शैंपू से धोएं बाल

अगर आपके बाल बारिश में गीले हो जाते हैं तो इसके बाद बालों में अच्छे से शैम्पू करना बहुत ज़रूरी है. अगर आप भीगने के बाद बाल नहीं धोते हैं तो इससे आपके बालों में बारिश की नमी फंगस भी पैदाकर सकता है. इससे स्कैल्प पर खुजली होने लगती हैं, वहीं बाल भी झड़ने लगते हैं. कई बार बारिश का पानी स्कैल्प इन्फेक्शन की भी वजह बन जाता है.

बालों को सुलझाएं

आपके बाल भी बारिश में गीले हो चुके हैं तो सूखने के बाद इन्हें सुलझाना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए आप कोई भी बड़े दांत वाला कंघा लें और इससे अपने बालों अच्छी तरह से सुलझा लें, जिससे बाद में कोई दिक्कत न हो. बता दें अगर आप बाल भीगने के बाद बालों को नहीं सुलझाएंगे तो इससे बाल उलझ जाएंगे और बालों का झड़ना शुरू हो जाएगा.

बालों को कंडीशन करें

बालों को हाइड्रेट , मुलायम और चमकदार बनाने के लिए इनमें कंडीशनर लगाना बहुत ज़रूरी है. इसलिए अगर आपके बाल गीले हो जाते हैं तो आप बालों को शैम्पू करने के बाद कंडीशनर करना ना भूलें. बता दें कंडीशनर बालों का रूखापन कम करता है और बाल को और मुलायम बनाता है.

बालों को टाइट न बांधें

बारिश में भीगने के बाद बालों को कभी भी टाइट रबरबैंड से न बांधे, इससे बाल को नुकसान हो सकता है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement