नई दिल्ली: लंबे बालों को धोना एक बड़ा काम है. इस आलस्य के कारण महिलाएं अक्सर अपने बालों को सप्ताह में एक या दो बार ही धो पाती हैं, जिससे बाल चिपचिपे, गंदे और चिपचिपे दिखने लगते हैं. इसके अलावा गीले बालों को मिलाकर जूड़ा बनाने से भी बालों की समस्या बढ़ जाती है. बता दें कि अगर आप अपने बालों को बिना धोए भी चमकदार बनाए रखना चाहते हैं, तो करें ये उपाय…….
स्कैल्प से तेल हटाने के लिए ड्राई शैम्पू एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप एक हफ्ते तक शैम्पू का इस्तेमाल ही ना करें. इसका प्रयोग तभी करें जब आपको बाहर जाना हो और आपके पास बाल धोने का समय न हो. दरअसल ड्राई शैम्पू हमेशा सोच-समझकर खरीदें और इस्तेमाल करें. प्लांट बेस्ड ऑयल वाले स्वच्छ फ़ार्मुलों की तलाश करें और उनका उचित उपयोग करें.
सबसे पहले तो गीले बालों पर कंघी करने की आदत छोड़े, और दूसरा बल्कि मोटे ब्रश का इस्तेमाल करें, इससे तो बालों को सुलझाना आसान होता है और दूसरा कि इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल्स समान रूप से हर जगह डिवाइड कर देता है. चिपचिपे स्कैल्प और सूखे एंड्स को दूर करने में ये ब्रश है काफी मददगार.
महज बॉडी को ही नहीं बल्कि आपके चेहरे और साथ ही साथ स्कैल्प को भी समय-समय पर एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है. इससे स्कैल्प पर जमी गंदगी दूर होती है. दरअसल जिससे बाहर से अप्लाई किए जाने वाले न्यूट्रिशन सही तरीके से एब्जॉर्ब होते हैं और बाल हेल्दी, शाइनी और मजबूत होते हैं. इसके लिए स्टीमिंग बहुत कारगर है.
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…