Hair Care: पाना चाहते है ऑयली बालों से छुटकारा,तो ये टिप्स सिर्फ आपके लिए

नई दिल्ली: लंबे बालों को धोना एक बड़ा काम है. इस आलस्य के कारण महिलाएं अक्सर अपने बालों को सप्ताह में एक या दो बार ही धो पाती हैं, जिससे बाल चिपचिपे, गंदे और चिपचिपे दिखने लगते हैं. इसके अलावा गीले बालों को मिलाकर जूड़ा बनाने से भी बालों की समस्या बढ़ जाती है. बता […]

Advertisement
Hair Care: पाना चाहते है ऑयली बालों से छुटकारा,तो ये टिप्स सिर्फ आपके लिए

Shiwani Mishra

  • March 19, 2024 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: लंबे बालों को धोना एक बड़ा काम है. इस आलस्य के कारण महिलाएं अक्सर अपने बालों को सप्ताह में एक या दो बार ही धो पाती हैं, जिससे बाल चिपचिपे, गंदे और चिपचिपे दिखने लगते हैं. इसके अलावा गीले बालों को मिलाकर जूड़ा बनाने से भी बालों की समस्या बढ़ जाती है. बता दें कि अगर आप अपने बालों को बिना धोए भी चमकदार बनाए रखना चाहते हैं, तो करें ये उपाय…….

ड्राई शैंपूHair Care Tips: मजबूत बालों के लिए हेयर केयर में शामिल करें तिल का तेल,  जानें कैसे करें इस्तेमाल - hair care tips how to use sesame oil

स्कैल्प से तेल हटाने के लिए ड्राई शैम्पू एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप एक हफ्ते तक शैम्पू का इस्तेमाल ही ना करें. इसका प्रयोग तभी करें जब आपको बाहर जाना हो और आपके पास बाल धोने का समय न हो. दरअसल ड्राई शैम्पू हमेशा सोच-समझकर खरीदें और इस्तेमाल करें. प्लांट बेस्‍ड ऑयल वाले स्वच्छ फ़ार्मुलों की तलाश करें और उनका उचित उपयोग करें.

अच्छे ब्रश का करें इस्तेमालMonsoon hair care tips for oily hair.- बरसात के मौसम में इस तरह रखें अपने  बालों का ख्याल। | HealthShots Hindi

सबसे पहले तो गीले बालों पर कंघी करने की आदत छोड़े, और दूसरा बल्कि मोटे ब्रश का इस्तेमाल करें, इससे तो बालों को सुलझाना आसान होता है और दूसरा कि इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल्स समान रूप से हर जगह डिवाइड कर देता है. चिपचिपे स्कैल्प और सूखे एंड्स को दूर करने में ये ब्रश है काफी मददगार.

हफ्ते में 2 बार स्कैल्प को करें एक्सफोलिएटExpert Tips: Morning Hair Care Routine For Oily Hair | morning hair care  routine for oily hair by expert | HerZindagi

महज बॉडी को ही नहीं बल्कि आपके चेहरे और साथ ही साथ स्कैल्प को भी समय-समय पर एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है. इससे स्कैल्प पर जमी गंदगी दूर होती है. दरअसल जिससे बाहर से अप्लाई किए जाने वाले न्यूट्रिशन सही तरीके से एब्जॉर्ब होते हैं और बाल हेल्दी, शाइनी और मजबूत होते हैं. इसके लिए स्टीमिंग बहुत कारगर है.

Healthy tips: अगर गैस और एसिडिटी की तकलीफ से है बचना, तो छोड़िए आलू चिप्स,स्नैक्स खाइए ये 4 तरह के हेल्दी चिप्स

Advertisement