Inkhabar logo
Google News
Hair Care: इस फूल को लगाने से लहराएंगे बाल, दूर होंगी हेयर प्रोब्लम्स

Hair Care: इस फूल को लगाने से लहराएंगे बाल, दूर होंगी हेयर प्रोब्लम्स

नई दिल्ली। आयुर्वेद में ऐसी कई चीज़ों का जिक्र किया गया है जिनका उपयोग बालों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। माना जाता है कि इन चीजों से हेयर ग्रोथ तेजी से होती है, बालों का टेक्सचर बढ़िया होता है, बालों का टूटना कम होता है, सिर पर डैंड्रफ नहीं होते और बालों की खूबसूरती बनी रहती है। इन्हीं चीज़ों में शामिल है गुड़हल का फूल शामिल है। बता दें कि अगर गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) का सही से इस्तेमाल किया जाए तो बालों की काया बदल सकती है। आइए जानते हैं कि गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर के कैसे बालों को लंबा और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

गुड़हल के फूल का पेस्ट

अगर बालों में गुड़हल के फूल का पेस्ट बनाकर लगाया जाए तो ये काफी फायदेमंद साबित होता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए 2 गुड़हल के फूलों और 3 से 4 गुड़हल के पत्तों (Hibiscus Leaves) को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब आधे घंटे बाद सिर को धोकर साफ कर लें। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या से तो निजात मिलता ही है साथ ही बाल लंबे और घने होते हैं।

गुड़हल और दही का पेस्ट

इसके अलावा गुड़हल और दही का पेस्ट लगाना भी काफी लाभदायक होता है। इसके लिए गुड़हल के फूलों को पीस लें और दही के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से लगाएं और एक घंटे लगाकर रखने के बाद बालों को धो लें। हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों पर लगाने से कुछ ही दिनों में आपको फायदा दिखाई देने लगेगा।

नारियल दूध और गुड़हल का फूल

नारियल दूध और गुड़हल का फूल मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ होती है। इसके साथ ही रूखे बालों को मुलायम बनाने में भी ये कारगार होता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए गुड़हल के फूल में नारियल का दूध और शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे बालों पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

अंडा और गुड़हल का पेस्ट

इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 3 चम्मच गुड़हल के फूलों का पेस्ट लें और उसमें 2 अंडे की सफेदी मिला लें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह सिर पर लगा लें। पेस्ट को लगाकर कर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को पानी से धो लें। इससे आपके बाल स्मूथ, चमकदार और खूबसूरत दिखाई देंगे।

 

Tags

Hair growthhair growth at homehair growth home remediesHibiscus Flowerhibiscus flower for dandruffhibiscus flower for hairhibiscus flower for hair growthhibiscus flower for long hairhibiscus flower for thick hairhibiscus hair maskhibiscus hair mask for hair growthhibiscus hair mask for long hairhibiscus leaves for hairhow to use hibiscus for hair growthinkhabarlifestyleLong hairLong Hair Home Remediesगुड़हल का फूलगुड़हल के फूल का हेयर मास्क
विज्ञापन