नई दिल्ली, मानसून में बारिश कभी भी हो जाती है, जिसमें भीगने से हम बीमार पड़ जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश के पानी का सबसे बुरा असर बालों पर पड़ता है, दरअसल, जब बाल बारिश में भीगते हैं तो चिपचिपे हो जाते हैं और खराब होने लगते हैं. इसलिए बारिश में भीगने के बाद बालों को साफ करना और बालों को अच्छे से सुखना बहुत ज़रूरी है. अगर आप भी बारिश में भीग जाते हैं तो इसके बाद बालों की देखभाल जरूर करें, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बालों की अच्छे से देखभाल कैसे करें:
अगर आपके बाल बारिश में गीले हो जाते हैं तो इसके बाद बालों में अच्छे से शैम्पू करना बहुत ज़रूरी है. अगर आप भीगने के बाद बाल नहीं धोते हैं तो इससे आपके बालों में बारिश की नमी फंगस भी पैदाकर सकता है. इससे स्कैल्प पर खुजली होने लगती हैं, वहीं बाल भी झड़ने लगते हैं. कई बार बारिश का पानी स्कैल्प इन्फेक्शन की भी वजह बन जाता है.
बारिश के मौसम में हेयर केयर के रुटीन में नारियल तेल जरूर शामिल करें . इसके लिए आप नारियल का तेल को रात के समय बालों पर लगा लें. सुबह उठने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें. नारियल का तेल बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. आपके पास अगर समय नहीं है तो आप नहाने से आधा घंटा पहले तेल लगाकर अपने बाल धो सकते हैं.
बारिश के मौसम में बाल जल्दी गंदे व चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे में आपके बालों को रेगुलर शैंपू के बाद कंडीशन करने की जरूरत होती है. इसके लिए आप में बालों और स्कैल्प पर शैपू से मसाज करें. इसके बाद आप बालों पर कंडीशनकर भी करें और धो लें.
झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भद्दी खेड़ा गांव के एक शादी समारोह में डीजे…
AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख…
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश…