Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Green Flag Partner: कौन से पार्टनर होते हैं ग्रीन फ्लैग? जानें क्या होता है ग्रीन फ्लैग?

Green Flag Partner: कौन से पार्टनर होते हैं ग्रीन फ्लैग? जानें क्या होता है ग्रीन फ्लैग?

नई दिल्ली: आमतौर पर आज कल लोग रिश्ते की शुरुआत(Green Flag Partner)Green Flag Partner में काफी ग्रीन फ्लैग और रेड फ्लैग के बारे में चर्चा करते हैं। बता दें कि रेड फ्लैग वास्तव में एक चेतावनी या संकेत है जो बताता है कि आपके रिश्ते में भविष्य में कठिनाइयां हो सकती हैं। बस उसी तरह […]

Advertisement
Green Flag Partner
  • December 30, 2023 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: आमतौर पर आज कल लोग रिश्ते की शुरुआत(Green Flag Partner)Green Flag Partner में काफी ग्रीन फ्लैग और रेड फ्लैग के बारे में चर्चा करते हैं। बता दें कि रेड फ्लैग वास्तव में एक चेतावनी या संकेत है जो बताता है कि आपके रिश्ते में भविष्य में कठिनाइयां हो सकती हैं। बस उसी तरह से रिश्ते में ग्रीन फ्लैग एक प्रकार का सकारात्मक संकेत है जो बताता है कि आपका रिश्ता भविष्य में और भी अच्छा हो सकता है। यह रिश्ते में मजबूत नींव को दिखाता है। तो चलिए जानते हैं कि अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो आप जान सकते हैं कि आपके होने वाले पार्टनर पर कौन से गुण हैं।

आत्मविश्वास

अगर आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड में आप पर या आपके(Green Flag Partner) रिश्ते पर आत्मविश्वास नहीं है, तो इसका ये मतलब है कि उसे आपके साथ एक भविष्य नहीं दिखाई देता है। जिस पार्टनर को आप पर आत्मविश्वास हो और वो अपना जीवन आपके साथ बिताना चाहता हो, तो वो पार्टनर ग्रीन फ्लैग होता है।

सपोर्ट

बता दें कि जो पार्टनर आपके विजन को सपोर्ट करता हो साथ ही भविष्य का सपना देखता हो वह ग्रीन फ्लैग होता है। यदि आपका प्रेमी आपकी निर्णयों पर ध्यान नहीं देता है, या फिर आपकी इच्छाएँ नहीं मानता है, तो वह आपका जीवन साथी बनने के लायक नहीं है। जो पार्टनर साधारण रिलेशनशिप की जरूरतों पूरी करता हो वो पार्टनर ग्रीन फ्लैग होता है।

खुलकर बातचीत

जानकारी दे दें कि जहां दो लोग एक दूसरे को सुनने के लिए तैयार हैं, वहां विरोध अपने आप कम होता है। इस तरह की स्थिति में यदि आप और आपका बॉयफ़्रेंड गंभीर और अजीब मुद्दों पर खुलकर बातचीत करते हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए एक ग्रीन फ्लैग है।

गलतियां समझें

जो लोग अपनी ग़लतियों को स्वीकार नहीं करते हैं और दूसरों को जिम्मेदार ठहराते है, क्या आप ऐसे व्यक्ति के साथ अपने जीवन के बाकी हिस्से में खुश रह सकते हैं? जो पार्टनर अपनी गलती मान( Green Flag Partner) लें और दोबारा ऐसा न करें वो ग्रीन फ्लैग है।

यह भी पढ़े:

 http://Nagarjuna: तेलंगाना के मुख्यमंत्री से अभिनेता नागार्जुन ने की मुलाकात, पत्नी अमाला संग पहुंचे CM आवास

 

Advertisement