Google Play Store Removed 29 Apps: गूगल प्ले स्टोर ने इन 29 एप को किया डिलीट, यदि आपके फोन में हो तो आज ही कर दें अन इंस्टॉल

Google Play Store Removed 29 Apps: गूगल प्ले स्टोर ने ब्यूटी कैमरा समेत इन 29 एप को किया डिलीट कर दिया है. ये एप डाटा के साथ-साथ यूजरों की तस्वीरों की भी चोरी करते थे. यदि आपके स्मार्टफोन में भी इन में से कोई एप हो तो आज ही उसे अन इंस्टॉल कर दें.

Advertisement
Google Play Store Removed 29 Apps: गूगल प्ले स्टोर ने इन 29 एप को किया डिलीट, यदि आपके फोन में हो तो आज ही कर दें अन इंस्टॉल

Aanchal Pandey

  • February 6, 2019 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Google Play Store Removed 29 Apps:  गूगल ने प्ले स्टोर से 29 एप को हटा दिया है. हटाए गए सभी एप ब्यूटी कैमरा के एपलिकेशन थे. ये एप डाटा और यूजरों की तस्वीरें चोरी करते थे. ट्रेड माइक्रो ने इन एप की कारगुजारियों का खुलासा किया था. जिसके बाद गूगल ने इन एप को प्ले स्टोर से हटा लिया है. ट्रेड माइक्रो की रिपोर्ट के अनुसार ये एप यूजरों का डाटा और फोटो, तस्वीरें चुरा लेती थी. ट्रेड माइक्रो के अनुसार ये एप एशिया में खासे चर्चित थे.

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में भी कई सारे एप रखते हो तो चेंक करे लें. गूगल द्वारा डिलीट किए गए एप को अब मोबाइल में रखना खतरे से खाली नहीं है. लिहाजा डिलीट किए गए एप की लिस्ट चेक कर उन एप को अन इंस्टॉल करने का यह सही समय है. यहां गूगल द्वारा हटाये गए सभी 29 एप की लिस्ट दी गई है.

गूगल द्वारा प्ले स्टोर से हटाए गए 29 एप –
प्रो कैमरा ब्यूटी, कार्टून आर्ट फोटो, इमोजी कैमरा, आर्टिस्ट इफेक्ट फिल्टर, आर्ट एडिटर, ब्यूटी कैमरा, सेल्फी कैमरा प्रो, होरीजोन ब्यूटी कैमरा, सुपर कैमरा, आर्ट इफेक्ट फॉर फोटो, अवेसोमे कार्टून आर्ट, आर्ट फिल्टर फोटो, आर्ट फिल्टर फोटो इफेक्ट, कार्टून इफेक्ट, आर्ट इफेक्ट, फोटो एडिटर, वालपेपर एचडी, मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर, फिल आर्ट फोटो एडिटर, आर्ट फ्लिप फोटो एडिटिंग, आर्ट फिल्टर, कार्टून आर्ट फोटो, प्रिज्म फोटो इफेक्ट, कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर, आर्ट फिल्टर फोटो इडिटर, पिक्चर. 

ट्रेंड माइक्रो के अनुसार ये एप भारत में खासे लोकप्रिय है. ऐसे में संभव है कि आप भी इनमें से किसी एप का इस्तेमाल करते हो. ऐसे में अब ऐसे एप को अपने फोन में रखने की कोई जरूरत नहीं है. 

Google Plus Data Download: बंद होने जा रही है गूगल की ये सर्विस, ऐसे डाउनलोड करें अपनी फोटो और वीडियो

Hate Hatao app Launched: हेट स्पीच और फेक न्यूज की जानकारी देने के लिए लॉन्च की एंड्रॉयड एप हेट हटाओ, गूगल प्ले से करें डाउनलोड 

Tags

Advertisement