Inkhabar logo
Google News
शादी से पहले लड़की से मिलने जा रहे हैं? पहली मुलाकात के समय इन बातों का रखें ख्याल

शादी से पहले लड़की से मिलने जा रहे हैं? पहली मुलाकात के समय इन बातों का रखें ख्याल

नई दिल्ली: शादी आपकी लाइफ के सबसे बेहद जरूरी फैसलों में से एक है. लेकिन आजकल के युवा शादी से पहले ही मुलाकात करने की चाहत रखते हैं. खासकर अब ऑनलाइन मैट्रिमोनियल (online matrimonial) का समय आ गया है और आज के जमाने में शादी से पहले अपने पार्टनर से मिलना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि किसी कि फोटोज देखकर या फोन पर बात करके हम उस शख्स को पूरी तरह से नहीं समझ सकते है. ये बात कौन नहीं जानता की शादी एक जीवन भर का फैसला होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने होने वाले पार्टनर से पहली मुलाकात करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. चलिए आज हम आपको बताएंगे कि पहली मुलाकात के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं.

डीसेंट कपड़े पहनकर जाएं-

अगर आप होने वाली वाइफ से पहली मुलाकात पर जा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप डीसेंट कपड़े पहनकर जाएं. खासकर तब जब आप अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. आपको पता होना चाहिए कि बहुत फंकी लुक या स्टाइलिस्ट लुक वाले कपड़े पहली मुलाकात के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं. इसलिए अपना लुक सोबर रखें।

मुलाकात के लिए शांत और सुंदर जगह चुनें-

आप इस बात का भी बेहद ध्यान रखें कि पहली मुलाकात हमेशा किसी शांत और सुंदर जगह पर करें. ऐसा इसलिए क्योंकि भीड़-भाड़ वाले पब्लिक प्लेस या मॉल्स में मुलाकात करने से आप एक-दूसरे को ज्यादा अटेंशन नहीं दे पाएंगे। ऐसे में आपको अपनी पहली मुलाकात किसी खूबसूरत कैफे या प्यारे से रेस्टोरेंट में करनी चाहिए. जहां आप शांती के साथ बैठकर उनके साथ प्यार भरी बाते कर सकें.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

1st meeting for marriageadvice for marriagearrange marriagearranged marriagearranged marriage first meetingarranged marriage first meeting questionsarranged marriage first meetngbefore marriagebefore marriage tipsblood test before marriagelove marriageMarriagemarriage advicemarriage tipsmarriage tips for muslimsquestion to ask before marriagequestions before marriagesaving yourself for marriagescared before marriageTips for First Meet Before Marriageमैरिज टिप्सलड़कीशादीशादी के लिए लड़की देखने जाएं तो पूछे ये सवाल
विज्ञापन