September 19, 2024
  • होम
  • घर के बाथरूम को दें लग्जरी लुक, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

घर के बाथरूम को दें लग्जरी लुक, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 17, 2024, 10:22 pm IST

नई दिल्ली: घर को खूबसूरत बनाने के लिए हर छोटी-छोटी बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आपके घर का बाथरूम हमेशा गंदा दिखता है. इससे आपके घर की खूबसूरती पर बुरा असर पड़ सकता है। अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो अपने बाथरूम को लग्जरी लुक दे सकते हैं। इससे आपके घर आने वाले सभी मेहमान आपके घर के बाथरूम की तारीफ करते नहीं थकेंगे। आइए जानते हैं बाथरूम को आलीशान कैसे बनाएं।

दीवारों को कलर करें

मोबाइल-घर-सजावट-छवि
अपने घर के बाथरूम को लग्जरी लुक देने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आप अपने बाथरूम की दीवारों को पेंट करवाकर उसे आकर्षक बना सकते हैं। आप बाथरूम की दीवारों के लिए हल्के रंगों का चुनाव कर सकते हैं। जैसे क्रीम, ग्रे, स्काई ब्लू आदि। हल्के रंग आपके बाथरूम को रॉयल लुक देंगे।

नेचुरल लाइट का इस्तेमाल

इसके अलावा आप किसी दीवार को बोल्ड कलर या पैटर्न से हाइलाइट करके बाथरूम को दिलचस्प टच दे सकते हैं। आप अपने बाथरूम में बड़ी खिड़कियां या स्काई लाइट्स लगवा सकते हैं। आप अपने बाथरूम में प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। नरम और गर्म रोशनी भी बाथरूम को आलीशान लुक देगी।

आईने के चारों ओर लाइट्स लगाएं

आपके घर के लिए बाथरूम में दर्पण के 15 वास्तु टिप्स

बाथरूम को रॉयल लुक देने के लिए आप बड़ा सा आईना लगवा सकते हैं। आप आईने के चारों ओर लाइट्स लगाकर बाथरूम को और आलीशान बना सकते हैं। फ्लोरिंग के लिए आप मार्बल, ग्रेनाइट, सिरेमिक या लकड़ी की फ्लोरिंग चुन सकते हैं। इससे बाथरूम की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

फर्नीचर का उपयोग

बाथरूम का पुनर्निर्माण कैसे करें: परेशानी मुक्त नवीनीकरण के लिए डिज़ाइनर की  मार्गदर्शिका - डेकोरिला ऑनलाइन इंटीरियर डिज़ाइन

इसके अलावा लकड़ी का फर्नीचर आपके बाथरूम को आलीशान बनाने में काफी मदद करेगा। आप बाथरूम की दीवार पर छोटे-छोटे हरे पौधे रख सकते हैं, इससे बाथरूम खूबसूरत दिखेगा। आप आरामदायक बाथ टब लगवा सकते हैं, हाई-क्वालिटी का शॉवर हेड लगवा सकते हैं, मुलायम और हाई-क्वालिटी के तौलिये का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खूबसूरत डोरमैट

Doormat Vastu Shastra Tips in Hindi (वास्तु शास्त्र)

आप बाथरूम के गेट के बाहर खूबसूरत डोरमैट भी रख सकते हैं। इन सभी टिप्स को फॉलो करके आप अपने बाथरूम को खूबसूरत और आलीशान बना सकते हैं। ताकि जब भी घर में आने वाले मेहमान बाथरूम का इस्तेमाल करने जाएं तो वे आपके बाथरूम की तारीफ करने से खुद को रोक न पाएं।

यह भी पढ़ें:- 

खाली पेट ब्रेड खाने से बढ़ सकता है मोटापा, जानें इससे होने वाली बीमारियां

नींद पूरी नहीं करते हैं तो हो जाएं सावधान…हो सकती है यह खतरनाक बीमारी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन