नई दिल्ली: लड़का हो या लड़की शादी के बाद किसी के भी जीवन में अचानक से एक बड़ा बदलाव आता है. खासतौर से किसी लड़की की जिंदगी तो एकदम से बदल ही जाती है. इतना ही नहीं, लड़कियों के मन में शादी को लेकर एक अलग सा डर होता है. ऐसे में शादी से पहले कई बार लड़कियां Google पर अजीबोगरीब चीजें सर्च कर लेती हैं.
शादी से पहले लड़कियां, लड़कों के मुकाबले ज्यादा उत्साहित होती हैं. इसी जल्दबाजी में लड़कियां Google पर कई अजीबोगरीब चीजें सर्च कर बैठती हैं. Google पर शादी से पहले लड़कियां कपड़ों और लुक के बारे में जमकर सर्च करती हैं. इसके अलावा Google पर लड़कियां ये भी सर्च करती हैं कि शादी के बाद उनका पहनावा कैसा होना चाहिए. शादी होने के बाद लड़कियों के पहनावे और स्टाइलिंग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है.
लड़कियां अपनी शादी को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं. खासकर वो Google से ये सवाल पूछती हैं कि शादी करने की सही उम्र क्या होती है. लड़कियों के मन में शादी से पहले ये सवाल रहता है कि कहीं वो अभी शादी करके जल्दबाजी तो नहीं कर रही हैं. उनके मन में ये सवाल हमेशा रहता है कि कहीं वो शादी करने के लिए अभी कम उम्र तो नहीं हैं.
लड़कियां शादी से पहले अक्सर इस चिंता में रहती हैं कि नए घर जाकर उनको कैसा महसूस होगा. इतना ही नहीं, उनके मन में सवाल रहता है कि वो नए घर में खुद को ढाल भी पाएंगी या नहीं. इसी के चलते वो Google पर ये भी सर्च करती हैं कि पति को शादी के बाद खुश कैसे रखा जाए. इसके अलावा लड़कियां मैरिज लाइफ को लेकर भी Google से सवाल पूछती हैं.
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…