अपने बॉयफ्रेंड से ये 3 बातें छिपाती हैं लड़कियां, कहीं आपकी गर्लफ्रेंड भी तो….

नई दिल्ली: रिश्ता चाहे प्यार का हो या दोस्ती का, हर एक रिश्ता भरोसे पर ही टिका होता है. अगर एक बार रिश्ते में भरोसा टूट जाता है, तो रिलेशनशिप में गहरी दरार पड़ सकती है. इसलिए रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से सबकुछ शेयर करना चाहिए ताकी आप दोनों के बीच में किसी भी तरीके […]

Advertisement
अपने बॉयफ्रेंड से ये 3 बातें छिपाती हैं लड़कियां, कहीं आपकी गर्लफ्रेंड भी तो….

Amisha Singh

  • August 10, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रिश्ता चाहे प्यार का हो या दोस्ती का, हर एक रिश्ता भरोसे पर ही टिका होता है. अगर एक बार रिश्ते में भरोसा टूट जाता है, तो रिलेशनशिप में गहरी दरार पड़ सकती है. इसलिए रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से सबकुछ शेयर करना चाहिए ताकी आप दोनों के बीच में किसी भी तरीके की गलतफहमी पैदा न हो, लेकिन इस मामले में लड़कियां कई सारे राज छिपाती हैं. ऐसी कई बातें होती हैं, जो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को कभी नहीं बताती. ऐसा इसलिए नहीं कि वो डरती हैं बल्कि ऐसा इसलिए कि वो अपनी पर्सनल जिंदगी की उन बातों से बेहद जुड़ी हुई होती हैं.

 

पास्ट

 

कई लकड़ियों का पास्ट होता है, जिसे वो अपने बॉयफ्रेंड या पति से हरगिज शेयर नहीं करना चाहतीं. लकड़ियों को लगता है कि पास्ट के बारे में जानकर उनका पार्टनर रिएक्ट न कर दे. वहीं, कई बार लकड़ियां अपने पहले प्यार को भी कभी भूल नहीं पाती हैं. पर ये बात वो अपने पति या बॉयफ्रेंड को कभी नहीं बताती हैं कि उनके दिल में अब भी उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर है.

सीक्रेट क्रश

 

चाहे आप लड़के हो या लड़की, हर किसी का कोई न कोई सीक्रेट क्रश होता है. लेकिन इसके बारे में लकड़ियां अपने बॉयफ्रेंड या पति को कभी नहीं बतातीं. कई बार ऐसा होता है कि लकड़ियां अपनी सहेली या किसी अन्य दोस्त से तक ये बात शेयर कर लेती हैं, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड या पति को बताने में कतराती हैं.

मेकअप सीक्रेट

 

ज्यादातर लकड़ियों को मेकअप करना बेहद अच्छा लगता है. लेकिन वो ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती कि उनके पति या बॉयफ्रेंड को उनके मेकअप सीक्रेट के बारे में ज्यादा जानकारी हो. इसलिए वो अपने पार्टनर से मेकअप की बातें छिपाती हैं. ये बातें वो सिर्फ अपनी सहेलियों के साथ ही शेयर करती हैं.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement