नई दिल्ली: बरसात के मौसम में अक्सर घर में सीलन की समस्या बढ़ जाती है. कई लोग सीलन से घर को बचाने के लिए महंगे पेंट का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी सीलन की समस्या हो जाती है. अगर आप भी अपने खूबसूरत घर को सीलन से बचाना चाहते है तो जरूर अपनाएं वाटरप्रूफिंग […]
नई दिल्ली: बरसात के मौसम में अक्सर घर में सीलन की समस्या बढ़ जाती है. कई लोग सीलन से घर को बचाने के लिए महंगे पेंट का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी सीलन की समस्या हो जाती है. अगर आप भी अपने खूबसूरत घर को सीलन से बचाना चाहते है तो जरूर अपनाएं वाटरप्रूफिंग के ये आसान तरीके।
बरसात के इस मौसम में सीलन से छुटकारा पाने का सबसे पहला तरीका है, इंटीग्रल वॉटरप्रूफिंग। इंटीग्रल वाटरप्रूफिंग के समय कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर इसका इस्तेमाल दरारों को भरने और घर का प्लास्टर करने में किया जाता है. इंटीग्रल वाटरप्रूफिंग एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपने घर को सीलन से बचा सकते हैं. इसके उपयोग से आपको बरसात के समय परेशान होने की जरूरत नहीं होगी और बरसात में भी आपका घर खूबसूरत दिखाई देगा।
बरसात के सीजन में सीलन से बचने के लिए एक और उपाय है बैरियर वाटरप्रूफिंग। बैरियर वाटरप्रूफिंग सहायता से आप कंपाउंड को सीधे पेंट की तरह उपयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल जरूरत के हिसाब करना ही फ़ायदेमंद है. वहीं शुष्क मौसम में अगर वाटर प्रूफिंग की जाती है तो उसे सूखने का भरपूर समय मिल जाता है. बारिश के मौसम में वाटर प्रूफिंग करने से सीलेंट ठीक से सुख नहीं पाता है.
वॉटरप्रूफ के समय इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि यह काम किसी अनुभवी को ही सौंपा जाए. वहीं इसे करने के लिए योग्य और अच्छा काम करने वालों आवश्यकता होती है. इसे करवाने के बाद वारंटी लेना ना भूलें क्योंकि आगे चलकर कोई भी समस्या आती है, तो आप वापस इसे दोबारा करवा सकते है. सीलन की समस्या से तुरंत निपटारा पाना आपके घर को बचा सकता है.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोते समय न कीजिये ये 5 गलती वरना जेब हो जाएगी ढीली