Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी पर घर में मोदक बनाकर करें बप्पा का स्वागत

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी पर घर में मोदक बनाकर करें बप्पा का स्वागत

गणेश चुतर्थी की शुरुआत हो चुकी हैं, 13 सिंतबर को पूरे देशभर में गणेश चुतर्थी का त्योहार बड़े ही धुमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में गणपति जी की स्वागत की तैयारिया शुरु हो चुकी है. ऐसे में इस गणेश चुतर्थी घर में ही बनाए गणेश जी के पसंदीदा पकवान मोदक

Advertisement
Ganesh Chaturthi Modak Recipe Easy Home Made Recipe in Hindi Steamed Modak, Ukadiche Modak and Jaggery Coconut Modak Recipe
  • September 11, 2018 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गणेश चुतर्थी का त्योहार 13 सिंतबर को हैं, ऐसे में गणेश जी के स्वागत की तैयारिया शुरु हो चुकी हैं. गणेश जी के घर आने के बाद उनके पसंदीदा मिठाई मोदक का भोग हर घर लगता है. तो इस बार मार्केट से मोदक लाने की बजाए घर पर ही बनाए टेस्टी मोदक

मोदक बनाने की सामग्री
चावल का आटा 2 कप
चीनी 1 चम्मच
गुड़ 2 कप
नारियल 2 कप (घिसा हुआ)
काजू, बादाम, किशमिश
इलायची पाउडर आधा चम्मच
तिल का तेल 1 चम्मच

मोदक बनाने की विधि

सबसे 2 कप पानी में गुड़ को डालें और उबाल आने तक पकाएं. इसके बाद कद्दूकस किए हुए नारियल को मिला लें. इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद आप काजू बादाम को काटकर मिला लें. मिश्रण को गैस से उतारकर अलग रख लें. अब चावल के आटे में 2 कप गर्म पानी, तेल और चुटकी भर नमक डालें और आटे को अच्छी तरह से गूंद लें. ध्यान रहें चावल के आटे को हमेशा गर्म पानी के साथ ही गूंदा जाता है. ठंडे पानी में आटा सही से गूंद पाता है. अब तैयार आटे से मीडियम साइज की गोलियां बनाएं और उसके बीच में नारियल और गुड़ की फिलिंग भर कर मोदक का शेप दें. जब सारे मोदक बन जाएं तो उन्हें ढक कर स्टीम में अच्ची तरह से पका लें. एकदम बाजार जैसे मोदक घर में ही तैयार हो जाएंगे.

Ganesh Chaturthi 2018: 120 सालों बाद बन रहा है शुभ संयोग, ऐसे करें गणपति बप्पा मूर्ति स्थापना

गणेश चतुर्थी से पहले वरुण धवन ने सुई धागा छोड़, फैंस से इको फ्रेंडली गणपति मनाने का इस अंदाज में किया निवेदन

Happy Ganesh Chaturthi GIF Images: गणेश चतुर्थी जिफ मैसेज, फोटो और SMS के जरिए भेजें शुभकामनाएं

https://youtu.be/VymG4srw_1Y

Tags

Advertisement