नई दिल्ली. Gandhi Jayanti 2019 GIF Images: 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती मनाने जा रहा है. बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी. बापू यानी गांधी जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहता है. यह जमाना टेक्नोलॉजी का है तो लोग अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए भी गांधी जयंती एक दूसरे को विश करते हैं. इसलिए हम आपके लिए गांधी जयंती पर कुछ खास मैसेज इमेजेस एचडी फोटोज, जिफ और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं. इन्हें आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर उन्हें गांधी जयंती विश कर सकते हैं. इन फोटोज में महात्मा गांधी के कुछ अच्छे विचार भी दिए गए हैं.
Gandhi Jayanti GIF GIPHY, 3D Wallpapers, HD Photos:
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. गांधीजी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. उनके चाहने वाले उन्हें प्यार से बापू बुलाया करते थे. गांधीजी ने वकालत की पढ़ाई की थी. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े.
महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी. गांधीजी अहिंसा और सत्य के पुजारी थे. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वे कई बार जेल भी गए. उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजाद करवाया था.
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन जैसे आंदोलन को लीड किया था. उनके अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प की वजह से अंग्रेज भारत छोड़ने पर मजबूर हुए. आखिरकार 15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश राज से आजाद हो गया.
30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे नाम के एक व्यक्ति ने दिल्ली में महात्मा गांधी की हत्या कर दी. मरते वक्त उनके मुंह से आखिर में बस दो ही शब्द निकले- हे राम! राजधानी दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि मौूजद है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…
नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि उनके साथ काम करने से हर कोई क्यों…
देश के चर्चित उद्योगपति गौतम अडाणी एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार…
रेलवे से जुड़ा एक और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.…
अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है, तो हर जगह सजे-धजे कपड़ों में लोगों…
एक शख्स ने खुद को ठंड से बचाने के लिए ऐसी डिवाइस बनाई कि वह…