इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला को इंजेक्शन लगाया जा रहा है लेकिन इस दौरान वो जिस तरह का रिएक्शन देती है, उसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बड़े ही अजीब ढंग से जोर से चीखती है.
नई दिल्ली. डॅाक्टर नाम लेते ही लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है, लोगों के जहन में जो बात सबसे पहले आती है वह है इंजेक्शन. वैसे तो हर किसी को कभी-कभी सुई लगी ही होगी. लेकिन बहुत से लोगों को इंजेक्शन से डर लगता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला को इंजेक्शन लगाया जा रहा है लेकिन इस दौरान वो जिस तरह का रिएक्शन देती है, उसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बड़े ही अजीब ढंग से जोर से चीखती है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जब महिला को इंजेक्शन लगाया जा रहा है तो उसे दो लोगों ने कस के पकड़ा हुआ है और तीसरा इंजेक्शन लगा रहा है. जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने इस पर अपना प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक ओर जहां कुछ यूजर्स वीडियो को देखकर जमकर हंसे वहीं कईयों ने कमेंट करते हुए कहा कि ये है इंजेक्शन का असली डर.
इंटरनेट पर अब ये वीडियो धूम मचा रहा है. बुजुर्ग महिला ने इंजेक्शन लगवाते वक्त जो रिएक्शन दिया, उसे देखकर लोग खुश हो गए. यही वजह है कि इस वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही कई लोगों ने ये वीडियो शेयर भी किया है. instantbollywood नाम के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद 23 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग शानदार कमेंट भी कर रहे हैं. महिला के अजीबोगरीब रिएक्शन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंसी के ठहाके लगा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CNG7zooFUYE/?utm_source=ig_embed