नई दिल्ली : ट्रिप प्लान करते समय सबसे बड़ी टेंशन खर्च की ही होती है. और सबसे ज़्यादा जहां खर्चा जाता है वो है होटल्स रूम्स में. कई बार तो पूरी ट्रिप का बजट ही बिगड़ जाता है. इस तरह की दिक्कतों का सामना बजट ट्रैवलिंग करने वाले लून को ज़्यादा होती है. आज हम आपको भारत की उन जगहों का नाम बताने जा रहे हैं जहां आप बिना किसी खर्च के ही रह सकते हैं. यानी इन जगहों पर ट्रेवल के समय आपको होटल का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.
कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर ईशा फाउंडेशन स्थित है. यह धार्मिक गुरु सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है जहां पर आपको आदियोगी शिव की एक खूबसूरत प्रतिमा भी देखने को मिलेगी. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के लिए काम करता है. आप चाहें तो यहां पर अपना सहयोग देते हुए रह सकते हैं. यहां पर रहना एकदम फ्री है.
अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाने वाला हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी ही एक जगह है. अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने जाना चाहते हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. यहां आपको फ्री पार्किंग और फ्री खाने की सुविधा भी मिलती है. यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास ही स्थित है जो काफी खूबसूरत नज़र आता है.
भारत के दक्षिणी राज्य केरल की खूबसूरत पहाड़ियों और हरियाली के बीच आनंदाश्रम में ठहरना भी आपकी ट्रिप के लिए एक अलग ही तरह का अनुभव साबित हो सकता है. आप इस आश्रम में फ्री रह सकते हैं साथ में आपको आश्रम में दिन के तीन समय खाना भी दिया जाता है. इस खाने को काफी कम मसाले के साथ इस्तेमाल किया जाता है.
लगभग 1000 कमरों वाले पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित गीता भवन में यात्री फ्री में रह सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आपको खाना भी मुफ्त में दिया जाता है. इस आश्रम में दुनिया भर से लोग आकर ठहरते हैं. इस आश्रम में आप सत्संग और योग के सेशन्स का भी आनंद ले सकते हैं.
पहाड़ों पर घूमने के शौक़ीन इस जगह को नोट कर लें. उत्तराखंड का यह गुरुद्वारा चमोली जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है. इस जगह पर आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु को यहां मुफ्त में जगह मिलती हैं. इस गुरुद्वारे में रहते हुए आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…