बालों में जरूर लगानी चाहिए मेहंदी, जानिए ये चार फायदे

नई दिल्ली : लोग अपने बालों को सुंदर बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. बाल ही तो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं. इसलिए इनकी देखभाल भी बाउट जरूरी भाग है. आपको बता दें, मेहंदी भी एक कारक है जो ना सिर्फ आपकी हथेलियों बल्कि आपके बालों को भी सुंदर बनाती है. […]

Advertisement
बालों में जरूर लगानी चाहिए मेहंदी, जानिए ये चार फायदे

Riya Kumari

  • July 31, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : लोग अपने बालों को सुंदर बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. बाल ही तो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं. इसलिए इनकी देखभाल भी बाउट जरूरी भाग है. आपको बता दें, मेहंदी भी एक कारक है जो ना सिर्फ आपकी हथेलियों बल्कि आपके बालों को भी सुंदर बनाती है. इससे बालों में चमक और जान भी आती है.

आपने अक्सर पुराने लोगों को अपने बालों में मेहंदी लगाते हुए देखा होगा. आपको बता दें, कि बालों में एक महीने के भीतर 2 बार मेहंदी लगान ही चाहिए. ऐसा करने से आपको भी इसके कई बड़े फायदे मिल सकेंगे. इस लेख में हम आपको इसके चार फायदे बताने जा रहे हैं.

डैंड्रफ करे कम

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको एक छोटे बर्तन में मेहंदी को हल्की आंच पर पका कर फिर उसमें बादाम तेल मिक्स कर लगाना चाहिए. ऐसा करने से देखिएगा कि कैसे आपके सिर से सफेद बाल गायब होते हैं और डैंड्रफ भी कम होते हैं.

सफेद बाल से आज़ादी

अगर आप भी अपने सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको भी मेहंदी लगानी चाहिए. मेहंदी हेयर मास्क लगाना शुरू करें इससे आपके हेयर का नेचुरल रंग वापस मिल सकेगा.

बाल करता है मुलायम

हफ्ते में दो बार अगर आप मेहंदी लगाते हैं तो बालों में सॉफ्टनेस और शाइन बनी रहेगी. इसके अलावा आपके बालों को मजबूती भी मिलेगी.

झड़ना करे कम

टूटते झड़ते बालों के लिए भी मेहंदी अच्छी मानी गई है. यह सबसे बेस्ट हेयर मास्क हैं जो आपके हेयर की ग्रोथ भी अच्छी करता है. आपको हर महीने मेहंदी को अपने बालों में लगाना चाहिए. मेहंदी को गर्मियों में बालों में लगाने से सर में ठंडक भी मिलती है. ये सर को ठंडा रखने के साथ-साथ कई और भी काम करता है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement