Inkhabar logo
Google News
मानसून में उड़ने वाली चीटियां घर में डेरा जमा लेती हैं, इनसे छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

मानसून में उड़ने वाली चीटियां घर में डेरा जमा लेती हैं, इनसे छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

नई दिल्ली: बरसात में नमी बढ़ जाती है जिससे कीड़े-मकोड़े हो जाते हैं। कुछ-कुछ घरों में तो उड़ने वाली चीटियां अपना डेरा जमा देती हैं। ये घर के कोने-कोने में घूमते रहते हैं। इन्हें घर से दूर भगाने के लिए ट्राई करें ये होम रेमेडीज।

मानसून में घर के कोने-कोने में लाल उड़ने वाली चीटियां झुंड बनाएं घूमती रहती है, इन चीटियों की सबसे बड़ी समस्या है कि ये हर जगह फैल जाती है। ये चीटियां काटती भी बहुत तेज है और स्किन को लाल और सूजा देती है। कई बार ये वाली चीटियां कानों में भी घुस जाती है। यहां जानिए इन्हें घर से बाहर निकालने के लिए कुछ आसान तरीके।

ऐसे भगाएं चीटियां

-नींबू और संतरे की मदद लें, इनके छिलके और रस को पानी में उबालकर स्प्रे बोतल में भरकर घर के हर कोने में छिड़कें।

-बोरिक पाउडर, बोरिक पाउडर, चीनी और विनेगर का पेस्ट बनाकर चीटियों वाली जगहों पर लगाएं, इसकी स्मैल से ये घर से दूर भागेंगे।

-लहसुन के पानी को भी पूरे घर में स्प्रे कर सकते हैं, इससे भी चीटियां घर में टिक नहीं पाती है

-दालचीनी का पाउडर भी घर में छिड़कने से कीड़े-मकोड़े नहीं आते।

इन सभी चीजों की गंध से चीटियां और कीड़े दूर भागते हैं। आप चाहे तो बाजार से इन्हें हटाने वाली दवाइयां भी ले सकते हैं।

-चीटियां भगाने के लिए घर में तुलसी, लेमन ग्रास और मिंटा का प्लांट भी लगा सकते हैं।

बरसात के समय साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी होता है, अपने घर पर रोजाना पोछा लगाएं। पोछा लगाने के लिए आप पानी में डिटॉल, फिनाइल, नमक या फिर एंटी बैक्टीरियल फ्लोर क्लीनर डाल सकते हैं। साथ ही घर में खाने-पीने की चीजों को भी ढक कर रखें ताकि इसकी खुशबू से चीटियां घर में ना आ जाए।

Also Read…

इस दिवाली घर पर सफेदी नहीं, म्यूरल वॉलपेपर से सजाएं घर की दीवारें

Tags

Cleaning Tipsflying ants at homeHome TipsIN KHABARinsects and bugs at homeMonsoon Cleaning tips
विज्ञापन