टाइफाइड बुखार से छुटकारा पाने लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, दिलाएंगे जल्द निजात

नई दिल्ली: टाइफाइड बुखार होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टाइफाइड बुखार दूषित पानी और खाने के कारण होता है। टाइफाइड बुखार की वजह से शरीर कमजोर हो जाता है। कुछ घरेलू उपाय इससे राहत दिलाने में सहायता करते हैं।

आज के समय में अधिकतर लोग टाइफाइड बुखार के शिकार हो रहे हैं। टाइफाइड बुखार सबसे अधिक परेशान करने वाले बुखारों में से एक माना जाता है। टाइफाइड बुखार के कारण संक्रमित व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टाइफाइड बुखार में पाचन तंत्र और खून के प्रवाह में साल्मोनेला टाइफी नाम के बैक्टीरिया हो जाता है जो कि दूषित पानी और खाने के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश हो जाता है। इसी वजह से बुखार बहुत तेज होता है जिससे शरीर का तापमान 104 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे में टाइफाइड के मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं प्राकृतिक उपचार के बारे में…

लहसुन

टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए लहसुन का सेवन करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। लहसुन में कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो टाइफाइड बुखार से राहत दिलाने में सहायता करते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप लहसुन को घी में फ्राई करके सेवन करें।

लौंग

टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए लौंग का सेवन करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इसलिए टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए 10 कप पानी में 8-9 लौंग डालकर उबाल लें और जब पानी आधा हो जाए तो इसका सेवन दिनभर करें।

तुलसी

टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए तुलसी का सेवन करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। क्योंकि क्योंकि तुलसी में कई सारे पोषक तत्व होते है जो टाइफाइड बुखार से राहत दिलाने में सहायता करते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए पानी में थोड़ी तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें फिर इस पानी को दिन में 3-4 बार पिएं।

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Tags

aaj ki khabarhindi newskhabarnewsTyphoidtyphoid fevertyphoid fever animationtyphoid fever causestyphoid fever diagnosistyphoid fever diet
विज्ञापन