नई दिल्ली: मानसून अपने साथ बारिश और बीमारियां दोनों लाता है। इस मौसम में गर्मी तो कम महसूस होती है लेकिन मौसमी बीमारियां बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए फॉलो करें ये नुस्खे।
-मानसून में इम्यूनिटी वीक हो जाती है, इसके लिए आप तुलसी का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है बस आपको पानी में तुलसी के पत्ते, काली मिर्च, लौंग और अदरक को अच्छे से उबालना है। इसके बाद शहद मिलाकर रोज 1 गिलास पिएं।
-सर्दी-खांसी या सीने में जकड़न की समस्या बरसात में आम होती है। इसके लिए आप रोज अपनी नाक में देसी घी डाल सकते हैं। यह आपकी सांस नली को भी साफ रखेगा।
-रोडसाइड फूड्स का सेवन इस मौसम में पूरी तरह अवॉइड करना फायदेमंद होगा. मानसून में हमेशा हल्का और ताजा भोजन ही खाना चाहिए। फ्राइड फूड्स से डायरिया होने का खतरा रहता है।
-मानसून में पानी की गुणवत्ता काफी हद तक दूषित होती है। इसलिए बारिश के मौसम में पानी को उबालकर ही पीना चाहिए।
-बाहर से खरीदकर लाई सब्जियों और फलों को धोकर ही खाएं, यहां तक कि फ्रिज में भी साफ करके ही रखें. आप नमक वाले पानी से इन्हें साफ कर सकते हैं।
-बारिश में भीगने से बुखार तुरंत लग सकता है, इसलिए भीगने से बचें यदि भीग गए है तो गीले कपड़े तुरंत बदल लें।
-अगर गले में खराश की समस्या रहती है तो आप मुंह में अदरक या लौंग रख सकते हैं।
Also Read…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…