Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Fever Home Remedies:जानें बुखार उतारने के ये 5 देसी नुस्खे, ऐसे करें इस्तेमाल

Fever Home Remedies:जानें बुखार उतारने के ये 5 देसी नुस्खे, ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली: बुखार कभी भी किसी को भी हो सकता है। बुखार(Fever Home Remedies) आने का कारण मौसम में बदलाव, ज्यादा सर्दी-गर्मी होना या कोई बीमारी होती है। बुखार में अक्सर लोग डॉक्टर की दवा खाते हैं। लेकिन कई लोग घरेलू उपाय अपनाकर भी बुखार को ठीक करते हैं। चलिए अब हम जानते हैं बुखार […]

Advertisement
Fever Home Remedies:जानें बुखार उतारने के ये 5 देसी नुस्खे, ऐसे करें इस्तेमाल
  • December 28, 2023 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: बुखार कभी भी किसी को भी हो सकता है। बुखार(Fever Home Remedies) आने का कारण मौसम में बदलाव, ज्यादा सर्दी-गर्मी होना या कोई बीमारी होती है। बुखार में अक्सर लोग डॉक्टर की दवा खाते हैं। लेकिन कई लोग घरेलू उपाय अपनाकर भी बुखार को ठीक करते हैं। चलिए अब हम जानते हैं बुखार को ठीक करने के देसी उपाय।

तुलसी

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। बुखार उतारने के लिए तुलसी के पत्तों को शहद के साथ खाएं। तुलसी बुखार का परमानेंट इलाज कर सकती है। इसके अलावा तुलसी की पत्तियों का काढ़ा(Fever Home Remedies) बनाकर पीना भी फायदेमंद हो सकता है।

अदरक-पुदीना

अदरक-पुदीना को मिलाकर काढ़ा बना कर इसका सेवन बुखार से झटपट आराम दिला सकता है। बुखार होने पर इस काढ़े का सेवन दिन में दो से तीन बार करना चाहिए। इससे काफी फायदा मिल सकता है। इसके अलावा पुदीना और अदरक का पेस्ट बनाकर एक चम्मच गर्म पानी के साथ सेवन करें।

हल्दी

हल्दी बुखार को उतारने में काफी मदद करती है। हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च पाउडर को रात में सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में मिलाकर पीएं। इससे जल्द ही बुखार से आराम मिलता है।

लहसुन

लहसुन जबरदस्त एंटीबैक्टीरियल फूड आइटम है। बुखार चढ़ने पर दो से तीन कली लहसुन की कुचलकर गुनगुने पानी के साथ निगल जाएं। इससे भी जल्द ही बुखार से आराम मिलता है।

 

चंदन

अगर किसी को बहुत तेज बुखार है और लगातार उसका बुखार बढ़ रहा है तो चंदन का लेप लगाना फायदेमंद हो सकता है। बता दें कि माथे पर चंदन का लेप लगाने से ठंडक मिलती है और इससे तापमान तुरंत ही कम होने लगता है।

यह भी पढ़े: Normal Body Temperature: शरीर का नॉर्मल टेम्परेचर हर किसी का अलग होता है, जानें नया शोध क्या कहता है?

Advertisement