Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आपकी लव लाइफ में मिठास घोलने के लिए असरदार होंगी ये फेंगशुई टिप्स!

आपकी लव लाइफ में मिठास घोलने के लिए असरदार होंगी ये फेंगशुई टिप्स!

feng shui home tips: कई बार हम चाहकर भी अपनी लव लाइफ को बेहतर नहीं बना पाते हैं जिस वजह से जीवन में सुख-शांति होने के बावजूद भी हमारा मन अशांत रहता है. ऐसे में आज हम आपको बता रहें हैं चाइनीज वास्तुशास्त्र यानि फेंगशुई से जुड़े कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा.

Advertisement
feng shui home tips
  • February 18, 2018 1:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अक्सर दो प्रेमियों एक-दूसरे के साथ प्यारभरा समय बिताने की इच्छा रखतें हैं. ऐसे में कई बार हम चाहकर भी अपनी लव लाइफ को बेहतर नहीं बना पाते हैं जिस वजह से जीवन में सुख-शांति होने के बावजूद भी हमारा मन अशांत रहता है. आप अपने प्यार के जीवन को मजबूत करने के लिए नए-नए टिप्स अपनाते हैं ऐसे में आज हम आपको बता रहें हैं चाइनीज वास्तुशास्त्र यानि फेंगशुई से जुड़े कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा. आइए जानते हैं फेंगशुई के कुछ असरदार टिप्स.

फेंगशुई के अनुसार देखें तो अगर आपके घर में कोई टूटा हुआ फर्नीचर रखा हुआ है तो उसे फौरन घर से बाहर कर दें. दरअसल कई बार पुराने फर्नीचर से कोई बुरी यादें जुड़ी होती है जो आपके रिश्तों के लिए ठीक नहीं मानी जाती है. वहीं अगर पहले किसी से आपके प्रेम संबंध में थे और उस दौरान घर के किसी बेड या गद्दे पर आप लेटते थे तो उसे अलविदा कर दें क्योंकि यह आपकी रिलेशन के लिए खराब हो सकता है. वहीं अगर आपके रिश्ते में पहले की तरह वो बात नहीं रही है तो अपने बैड पर नई और डिजाइनर बेडशीट लगाएं इससे आपका रिश्ता सुधर सकता है और उसे एक ताजापन प्राप्त होगा.

इसके अलावा अगर आप बेडरूम में दो हार्ट्स, दो कैंडल्स, या दो फ्लावर्स वाला वास रखेंगे तो आपकी लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. वहीं आप बेडरूम के लव एरिया को कैंडी किसेस से भरा बाउल रखकर सजा सकते हैं यह आपके जीवन और प्रेम संबंधों में मिठास लेकर आएगा. वहीं अगर आप सिंगल हैं तो अपने कपड़ों की अलमारी में कुछ खाली हैंगर्स भी रखिए. दरअसल इससे यह साफ होता है कि आप जीवन में नए आने वाले पार्टनर के साथ जगह शेयर करने के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि फेंगशुई लोगों की मान्यता के रूप से देखा जाता है.

आज का राशिफल, 18 फरवरी 2018: आज मेष राशि के जातकों के अधूरे कार्य भी होंगे पूरे

लड़कियों की हंसी के पीछे छुपा होता है उनका स्वभाव, जानिए कैसे?

Tags

Advertisement