Father’s Day Unique Gift Ideas For Daddy: इस साल फादर्स डे 16 जून 2019 को मनाया जाएगा. पिता के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का सबसे यह अच्छा मौका होता है. ऐसे में आप अपने कूल डैडी को इन यूनिक गिफ्ट्स को देकर खुश कर सकते हैं. यह गिफ्ट्स उनके दिन को और भी स्पेशल बना देंगे.
नई दिल्ली. फादर्स डे यानी पिता दिवस इस बार 16 जून को मनाया जाएगा. वैसे तो हर बच्चा अपने पिता से बेहद प्यार करता है और इसे जताने के लिए कोई खास दिन नहीं हो सकता. लेकिन यह दिन फादर्स के लिए उनके बच्चों के प्रति त्याग और बलिदान के लिए समर्पित होता है. इसे हर कोई अलग-अलग तरीकों से मनाता हैं कोई अपने पिता को गिफ्ट्स देकर उनके प्रति प्यार जताता है तो कोई उन्हें अपना कीमती समय देकर स्पेशल फील करवाता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे यूनिक गिफ्ट्स आइडिया लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने कूल फादर को देकर उनका दिल जीत सकते हैं.
होम मेड कार्डस
आप अपने फादर को एक प्यार भरा मैसेज लिखकर ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं. अगर यह कार्ड आप खुद बनाते हैं तो यह उनके लिए और भी स्पेशल होगा. अपने फादर के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनका दिल जीतने के लिए यह सबसे आसान और अच्छा तरीका हो सकता है.
कार वॉश किट
इस के दिन आप अपने फादर को एक कार वॉश किट बनाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. एक बास्केट में कार वॉश करने की सभी जरूरी चीजें इक्ट्ठा करके उसे सजा कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.
फोटो फ्रेम
आप अपने पापा को कुछ स्पेशल मेमोरी वाली तस्वीरें भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह उनको आपके प्यार को एहसास कराने के लिए अच्छा तरीका साबित हो सकता है.
एप्रन
अगर आपके फादर कूकिंग के शौकिन है तो आप उनको एक एप्रन गिफ्ट कर सकते हैं. अगर यह एप्रन आप खुद डिजाइन करेंगे तो यह उन्हें और भी पसंद आ सकता है. आप चाहें तो इस एप्रन पर पापा के लिए एक मैसेज भी प्रिंट करवा सकते हैं.
कीरिंग
आप अपने फादर को कीरिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप कीरिंग मार्केट से नहीं खरीद कर नहीं देना चाहते तो उन्हें अपने हाथ से कुछ बनाकर दे सकते हैं. यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा. इसे आप खुद बनाते हैं तो यकीन मानिए यह उनके दिन को काफी स्पेशल बनी देगा.
बॉटल
आप अपने फादर एक बॉटल पर प्यार भरा मैसेज प्रिंट करवाकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसे आप खुद कलर की मदद से कर सकते हैं या फिर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए इसे आसानी से खरीद सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट आपको मैसेज पर्सनलाइजड यानी अपनी पसंद का मैसेज प्रिंट करवाने का भी ऑप्शन देती है.
मुस्टैच गिफ्ट
अगर आपके फादर को मूंछों का शौक है या आपको उनकी मूंछे पसंद हैं तो आप अपने पाप को इससे संबंधित कुछ गिफ्ट कर सकते है. फादर्स डे पर अपने फादर को खुश करने का यह सबसे आसान और कूलेस्ट तरीका है. इसे आप खुद बना सकते हैं या फिर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइ़ट से इसे आसानी से खरीद सकते हैं.