Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Father’s Day Unique Gift Ideas For Daddy: इस फादर्स डे पर अपने पिता को दें ये यूनिक गिफ्ट्स, ऐसे करें डैडी को खुश

Father’s Day Unique Gift Ideas For Daddy: इस फादर्स डे पर अपने पिता को दें ये यूनिक गिफ्ट्स, ऐसे करें डैडी को खुश

Father’s Day Unique Gift Ideas For Daddy: इस साल फादर्स डे 16 जून 2019 को मनाया जाएगा. पिता के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का सबसे यह अच्छा मौका होता है. ऐसे में आप अपने कूल डैडी को इन यूनिक गिफ्ट्स को देकर खुश कर सकते हैं. यह गिफ्ट्स उनके दिन को और भी स्पेशल बना देंगे.

Advertisement
Father’s Day Unique Gift Ideas For Daddy
  • June 15, 2019 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. फादर्स डे यानी पिता दिवस इस बार 16 जून को मनाया जाएगा. वैसे तो हर बच्चा अपने पिता से बेहद प्यार करता है और इसे जताने के लिए कोई खास दिन नहीं हो सकता. लेकिन यह दिन फादर्स के लिए उनके बच्चों के प्रति त्याग और बलिदान के लिए समर्पित होता है. इसे हर कोई अलग-अलग तरीकों से मनाता हैं कोई अपने पिता को गिफ्ट्स देकर उनके प्रति प्यार जताता है तो कोई उन्हें अपना कीमती समय देकर स्पेशल फील करवाता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे यूनिक गिफ्ट्स आइडिया लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने कूल फादर को देकर उनका दिल जीत सकते हैं.

होम मेड कार्डस

आप अपने फादर को एक प्यार भरा मैसेज लिखकर ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं. अगर यह कार्ड आप खुद बनाते हैं तो यह उनके लिए और भी स्पेशल होगा. अपने फादर के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनका दिल जीतने के लिए यह सबसे आसान और अच्छा तरीका हो सकता है.

Image result for home made cards for fathers

कार वॉश किट

इस के दिन आप अपने फादर को एक कार वॉश किट बनाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. एक बास्केट में कार वॉश करने की सभी जरूरी चीजें इक्ट्ठा करके उसे सजा कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

Best Gifts for Father's Day

 फोटो फ्रेम

आप अपने पापा को कुछ स्पेशल मेमोरी वाली तस्वीरें भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह उनको आपके प्यार को एहसास कराने के लिए अच्छा तरीका साबित हो सकता है.

 एप्रन

अगर आपके फादर कूकिंग के शौकिन है तो आप उनको एक एप्रन गिफ्ट कर सकते हैं. अगर यह एप्रन आप खुद डिजाइन करेंगे तो यह उन्हें और भी पसंद आ सकता है. आप चाहें तो इस एप्रन पर पापा के लिए एक मैसेज भी प्रिंट करवा सकते हैं.

Image result for  एप्रन डेडी होममेड डेडी

कीरिंग

आप अपने फादर को कीरिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप कीरिंग मार्केट से नहीं खरीद कर नहीं देना चाहते तो उन्हें अपने हाथ से कुछ बनाकर दे सकते हैं. यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा. इसे आप खुद बनाते हैं तो यकीन मानिए यह उनके दिन को काफी स्पेशल बनी देगा.

Image result for homemade key ring for dad

बॉटल

आप अपने फादर एक बॉटल पर प्यार भरा मैसेज प्रिंट करवाकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसे आप खुद कलर की मदद से कर सकते हैं या फिर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए इसे आसानी से खरीद सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट आपको मैसेज पर्सनलाइजड यानी अपनी पसंद का मैसेज प्रिंट करवाने का भी ऑप्शन देती है.

मुस्टैच गिफ्ट

अगर आपके फादर को मूंछों का शौक है या आपको उनकी मूंछे पसंद हैं तो आप अपने पाप को इससे संबंधित कुछ गिफ्ट कर सकते है. फादर्स डे पर अपने फादर को खुश करने का यह सबसे आसान और कूलेस्ट तरीका है. इसे आप खुद बना सकते हैं या फिर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइ़ट से इसे आसानी से खरीद सकते हैं.

Happy Fathers Day 2019 GIF Images: फादर्स डे पर इन जिफ मैसेज को भेज पिता को करें खुश, व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी करें शेयर

Happy Fathers Day 2019: इस फादर्स डे पिता को ग्रीटिंग कार्ड बनाकर करें सरप्राइज, जरूर आएगा पसंद आपका ये गिफ्ट

Tags

Advertisement