फैमिली गुरु: मधुर रिश्ते के साथ करें नए साल की शुरुआत, ऐसे खत्म करें दूरियां

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु फेसबुक लाइव में नए साल की शुरुआत कैसे करें इसके बारे में बताया गया है. नए साल की शुरुआत पर कैसे खत्म करें दूरियों को. फेसबुक लाइव में जय मदान ने नए साल पर घर में लक्ष्मी को बनाए रखनें के उपाय बताएं है. नए साल पर घर में कैसे हो पैसों की वर्षा इसके कई उपाय का ज्रिक किया है.

Advertisement
फैमिली गुरु: मधुर रिश्ते के साथ करें नए साल की शुरुआत, ऐसे खत्म करें दूरियां

Aanchal Pandey

  • December 8, 2017 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु की जय मदान के फेसबुक लाइव में नया साल कैसे बनें खास उसके लिए कई तरह के उपाय बताए है. नये साल पर हम रेसोलुशन लेते है. अपनी आदतों को बदलने के लिए जैसे कई लोग स्मोकिंग, ओवर ईटिंग, झुठ न बोलना, गुस्सा ना करना तरह तरह के रेसोलुशन लेते है. लेकिन हम अपना रेसोलुशन पूरा नहीं कर पाते है उसे हम बीच में ही छोड़ देते है. ऐसा क्यों होता है. इसका कारण है हम अपने दिमाग में पहले से ही कुछ आदतें बिठा लेते है जैसे बैड़ के किसी खास कोने में बैठने का, डाइनिंग टेबल पर खास कुर्सी पर बैठ कर खाना खाना, किसी स्पेशल कोने पर हमेशा बैठ कर टीवी देखना. जो हमारा दिमाग जल्दी से चेंज नहीं कर पाता है. ऐसे में वह इंसान जिदंगी में कुछ नया नहीं कर पाता है. इसलिए जरूरी है कि आप आज से ही अपने पसंदीदा कोने को आज ही छोड़ दें. अगर आप बैड के इस कॉनर पर बैठते है तो दूसरे कॉनर पर बैठना शुरु करें. टीवी देखने के लिए भी अपने पसंदीदा कोने को चेंज करें. आप अपने दिमाग को जितना नयापन देगें उतना ही आप रेसोलुशन को कर पाएगें साथ ही बूरी आदतों से छुटकारा पाएगें

नए साल पर अपने रिलेशनशिप को बनाए मधुर: आजकल के समय में पति- पत्नि दोनों अपने पैरों पर खड़े होते है. जिसके कारण कई बार उनके रिश्तें में इगो आ जाता है. और उनके प्यार भरे रिश्ते में प्यार की जगह खटास हो जाती है. ऐसे में आप अपने रिश्तें को मजबूत बनाने के लिए इगो को साइड में रखकर बात करें. जब आप दोनों के बीच सब सही चल रहा हो तो आप आपस में तय कर लें कि गलती किसी की भी हो एक बार तुम माफी मांगो और एक बार मैं. ऐसा करने से रिश्तें में इगो कभी नहीं आऐगा.

नए साल पर अपने करियर को अच्छा बनाने के लिए रोज आप अपने खाने में थोड़ा सा खाना घर के पास चींटियों को खिलाए या फिर पक्षियों को खिलाए. जब आप ऐसा करने लगेगें तो आपके घर में बरकत आनी शुरु हो जाऐगी. अगर आप अपनी इनकम का कुछ हिस्सा दान करना चाहिए. लक्ष्मी को चंचला कहा जाता है क्योंकि लक्ष्मी कभी किसे के पास रुकती नहीं है. जब आपको लक्ष्मी बाटनी आ जाऐगी तो आपको लक्ष्मी लेनी भी आ जाऐगी. इन छोटे- छोटे उपाय को कर अपने घर में बरकत बना सकते है.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1671428259588419/

ये भी पढ़े

फैमिली गुरू: शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो जानिए ये महाउपाय

 

 

Tags

Advertisement