Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आंखें हैं व्यक्तित्व का आइना! रंग देख कर जानें इंसान की पर्सनालिटी

आंखें हैं व्यक्तित्व का आइना! रंग देख कर जानें इंसान की पर्सनालिटी

नई दिल्ली : आंखें वो बात भी कह जाती हैं जो आपकी ज़ुबान नहीं कह पाती हैं. एक इंसान को जानने के लिए उसकी आंखों को पढ़ना जरूरी होता है. अगर आप एक इंसान को जानना चाहते हैं तो जरूरत है उसकी आंखों को पढ़ने की. यकीन मानिए इंसान के पर्सनालिटी के हर राज उसकी […]

Advertisement
  • July 26, 2022 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आंखें वो बात भी कह जाती हैं जो आपकी ज़ुबान नहीं कह पाती हैं. एक इंसान को जानने के लिए उसकी आंखों को पढ़ना जरूरी होता है. अगर आप एक इंसान को जानना चाहते हैं तो जरूरत है उसकी आंखों को पढ़ने की. यकीन मानिए इंसान के पर्सनालिटी के हर राज उसकी आँखों में छिपे होते हैं. साल 2007 में स्वीडन के Orebro विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा की गई एक स्टडी भी यही बताती है. इस शोध को 428 लोगों की आंखों पर किया गया. शोध का मकसद आखों के रंग से इंसान के व्यक्तित्व के कनेक्शन का पता लगाना था. आज हम आपको आंखों के रंग से इंसान को जानने की कला के बारे में बताने वाले हैं. आइये जानते हैं क्या कहता है हर रंग.

काली आंखें

जिन लोगों की आंखें काले रंग की होती हैं वह लोग रहस्यमय होते हैं. उन्हें किसी भी घटना को लेकर पूर्वाभास बहुत ज्यादा होता है. ऐसे लोग भरोसे के भी काबिल होते हैं और राज़ को राज़ रख सकते हैं.

भूरी आंखें

भूरी आंख वाले लोगों को बॉर्न लीडर कहा जाता है. इस तरह के लोगों का दिमाग बहुत तेज होता हैं. यह लोग स्वभाव से दृढ़निश्चयी होते हैं, लेकिन कभी-कभी दूसरों के सामने अपनी बात नहीं रख पाते हैं.

डार्क ब्राउन आंखें

डार्क ब्राउन कलर की आंखों वाले लोगों को बात करना पसंद होता है. काले रंग की आंखों वालों की तरह ही ये लोग भी रहस्यमय होते हैं.

नीली आंखें

इस तरह के लोग अंदर से बहुत मजबूत होते हैं. कई बार इन लोगों को गलत जज किया जाता है. इस तरह के लोग बहुत डरपोक या बहुत अहंकारी माने जाते हैं, लेकिन ये दोनों ही चीजें नहीं होतीं. इस तरह के लोग अपने भावों को ज्यादा व्यक्त नहीं करते हैं और शांतिपूर्ण, स्मार्ट और दयालु होते हैं.

डार्क ब्लू आंखें

ये लोग बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं लेकिन शारीरिक रूप से ये काफी मजबूत होते हैं.

ग्रे आंखें

इस तरह के लोग दूसरे लोगों की बहुत चिंता करते हैं. साथ ही इनका जीवन काफी सरल होता है.

हरी आंखें

इस तरह के लोग ज्यादा सतर्क रहते हैं. साथ ही ये लोग काफी बुद्धिमान, जिज्ञासु और जोश के साथ जीवन जीने वाले होते हैं.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

 

Advertisement