Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Eid Mubarak GIF messages and wishes for 2018: इस मीठी ईद ये GIF मैसेज भेजकर अपनों को करें विश

Eid Mubarak GIF messages and wishes for 2018: इस मीठी ईद ये GIF मैसेज भेजकर अपनों को करें विश

Eid Mubarak GIF messages and wishes for 2018: अगर आज चांद नजर आ जाता है तो ईद का त्हौहार कल यानी 15 जून को धुमधाम से मनाया जाएगा. इससे पहले ईद की मुबारक बाद आनी शुरु हो जाए अभी ईद मुबारक GIF व्हाट्सएप मैसेज, ईद मुबारक GIF फेसबुक मैसेज भेज उन्हें मुबारक बाद दें.

Advertisement
eid-mubarak-gif-image
  • June 14, 2018 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रमजान का महीना बस खत्म ही होने वाला है. अगर आज रात चांद दिखता है तो कल 15 जून 2018 को ईद मनाई जाएगी. इससे पहले हम आप लोगों के लिए ईद मुबारक GIF व्हाट्सएप मैसेज, ईद मुबारक GIF फेसबुक मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने करीबी, रिश्तेदारों और दोस्तों लोगों को भेज मुबारक बाद दे सकते हैं. जो इंसान सारे साल नमाज नहीं पढ़ता वो भी इस महीने में अल्लाह की इबादत करने लगता है. रोजे का मतलब केवल खाने पीने की पाबंदी नहीं बल्कि अपने अंदर की बुराई को खत्म करना है.

आज यदि चांद का दीदार हो गया तो 15 जून 2018 शुक्रवार सुबह 8 बजे ईद मुबारक की नमाज अदा की जाएगी. गौरतलब है कि 2018 में रमजान का पहला रोजा 17 मई से शुरू हुआ था. हर साल 30 या 29 रोजे होते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें रोजा रखने से पहले सेहरी करनी होती है उसके बाद पूरे दिन भूखे प्यासे रहे कर शाम को रोजा खोला जाता है.

Eid Mubarak GIF messages and wishes for 2018, ईद मुबारक GIF व्हाट्सएप मैसेज, ईद मुबारक GIF फेसबुक मैसेज

https://giphy.com/gifs/celebration-lights-a3dc1UPHpKtW

https://giphy.com/gifs/graphic-mubarak-eid-DoFTCwiK1SNBC

Eid Mubarak messages and wishes in Urdu for 2018: कहीं देर ना हो जाए, उर्दू में अपनों को ऐसे कहें हैप्पी ईद

Tags

Advertisement