Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Eid Mubarak 2019 Shayari in Urdu: ईद उल फितर 2019 के मौके पर इन उर्दू फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज शायरी फोटो भेजकर अपनों को करें विश

Eid Mubarak 2019 Shayari in Urdu: ईद उल फितर 2019 के मौके पर इन उर्दू फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज शायरी फोटो भेजकर अपनों को करें विश

Eid Mubarak 2019 Shayari in Urdu: देशभर में बुधवार 5 जून को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. लोगों ने एक दूसरे को मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेजनी भी शुरू कर दी है. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं ईद के मुबारक मौके पर फेसबुक, व्हाट्सएप एसएमएस पर भेजी जाने वाली उर्दू शायरी, ग्रीटिंग फोटो विशेज.

Advertisement
Eid Mubarak Shayari 2019 in Urdu
  • June 5, 2019 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बुधवार 5 जून यानी आज भारत में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. बीते मंगलवार को दुनिया के कई देशों में ईद का त्योहार मनाया गया. ईद को भाईचारे और प्रेम का त्योहार कहा जाता है. इस दिन दान का भी काफी विशेष महत्व बताया गया है. इसी वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईद और रमजान में खूब दान करते हैं और पुण्य कमाते हैं. मंगलवार शाम में देश में ईद का चांद नजर आते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई देनी शुरू भी कर दी है. ऐसे में अगर आप भी परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को विश करने की तैयारी कर रहे हैं तो ईद उल फितर के मुबारक मौके पर हम आपके लिए लाए हैं फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले उर्दू मैसेज एसएमस फोटो जीफ विशेज. 

इस्लाम के नौंवे महीने पवित्र रमजान के पूरा होने के बाद दुनियाभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है. ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह ईदगाह पर नमाज अदा करते हैं. जिसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई देते हैं. ईद को भाईचारे और प्रेम का त्योहार कहा जाता है. इस दिन दुश्मन भी मीठी सेंवईं खाकर दोस्त हो जाता है. 

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक

Related image

जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है…
ईद मुबारक

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म ए दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है
ईद मुबारक

Image result for eid mubarak 2019 urdu

Eid Mubarak 2019 Wishes: ईद उल फितर के मौके पर व्हाट्सएप पर बेस्ट स्टेटस, शायरी, इमेजेस भेजकर करें ईद मुबारक

Eid Mubarak 2019 GIF Images: ईद उल फितर के मौके पर फेसबुक, ट्विटर के लिए खास ईद मुबारक इमेज मैसेजेस, जिफ कोट्स

Tags

Advertisement