Eid Mubarak 2018 messages and wishes in Hindi: ईद का त्यौहार मुसलमानों के लिए बहुत खास पर्व होता है. मुसलमान 30 दिन के रोजे रखने के बाद ईद का त्यौहार मनाते हैं. इस साल ईद के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को इन के ईद मुबारक 2018 फेसबुक मैसेज, ईद मुबारक 2018 वाटसअप मैसेज, और ईद मुबारक 2018 इंस्टाग्राम मैसेज पर शेयर मुबारकबाद दें सकते हैं.
नई दिल्ली. ईद का इंतेजार इस्लाम धर्म के मानने वालों को बेसब्री से रहता है. ईद से पहले मुसलमान रोजे रखते हैं. रोजे के 30 दिन के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. ईद-उल-फितर में की नमाज से पहले मुसलमानों को जकात देने होती है. जकात का मतलब होता है अपके पास जो पैसा, जेवर होता है उसी कीमत का एक चौथाई भाग गरीबों में तकसीन कर देना. ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहते हैं.
ईद हर साल बढ़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है. इस दिन घर में कई तरह के पकवान बनते हैं. मुसलमान ईद की नमाज पढते हैं. नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारक बाद देते हैं. इस मौके पर आप अपने सगे संबंधियों, रिश्तेदारों को और दोस्तो को ईद मुबारक 2018 फेसबुक मैसेज, ईद मुबारक 2018 वाटसअप मैसेज, और ईद मुबारक 2018 इंस्टाग्राम मैसेज करके भी मुबारक बाद दे सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ईद के ईद मुबारक मेसैज को लेकर आए हैं. जिनके जरिए आप ईद की मुबारक बाद दे सकते हैं.
Eid Mubarak 2018 messages and wishes in Hindi:
Bakra Eid 2017: ईद-उल-जुहा पर अपने दोस्तों को ऐसे मैसेजेस भेजकर कहें Eid Mubarak