Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Eid Mubarak 2018 messages and wishes in English: इन खास मैसेज से अपने करीबियों को कहें ईद मुबारक

Eid Mubarak 2018 messages and wishes in English: इन खास मैसेज से अपने करीबियों को कहें ईद मुबारक

Eid Mubarak 2018 messages and wishes in English: रमजान का पाक महिना खत्म होने वाला है. ईद को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है. ऐसे में कहीं आप अपने करीबियों को ईद मुबारकबाद देने में पीछे ना रह जाएं इसलिए हम आपके लिए ईद के खास फोटो लेकर आएं हैं. इन फोटो को ईद मुबारक फेसबुक मैसेज, ईद मुबारक वाट्सएप मैसेज, ईद मुबारक इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने दोस्तों को ईद विश करें

Advertisement
EID-MUBARAK-MASSAGE
  • June 14, 2018 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रमजान का पाक महीना बस खत्म होने जा रहा है. ऐसे में रोजदार को अब बस ईद के चांद का इंतजार है. हर तरफ ईद की तैयारी शुरु हो चुकी हैं. बाजार सज गये हैं. महिलाएं, बच्चे सब ईद की खरीदारी में लगे हैं. हर तरफ खुशी का माहौल है. इसी के साथ लोगबाग अपने करीबी, रिश्तेदार और दोस्तों को मोबाइल के जरिए मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरु कर चुकें हैं. सहरी, इफ्तार, कुरान, मस्जिद, ईद शायरी आदि की फोटो के साथ ईद की मुबारकबाद दी जा रही है. इसके अलावा शेरों शायरी के मैसेज भी भेजे जा रहे हैं.

इस ईद के मौके पर आप भी अपनों को मुबारकबाद भेजने में पीछे ना रहे जाएं. इसीलिए आपके लिए आज हम ईद से जुड़ी 10 खूबसूरत फोटो लाएं हैं. अन फोटो को आद का चांद नजर आने से पहले अपनों को भेजना न भूलें.    

Dekho chand aaya nazar, Mubarak ho aap sab ko Eid-ul-fitr

Is se pehle k Eid ki shaam ho jaye, Mera SMS auron ki tarha aam ho jaye, Sare mob network jaam ho jayen, Aur Eid wish kerna aam ho jaye “EID Mubarak”

Eid Mubarak 2018 messages and wishes in Hindi: ईद के मौके पर इन फोटो मैसेज से दें अपनों को मुबारकबाद

इस ईद सलमान खान ही नहीं शाहरुख खान भी अपने फैंस को देने जा रहे हैं ईदी

Tags

Advertisement