Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Easy Watermelon Juice Recipe: गर्मियों में बनाईये ठंडा ठंडा तरबूज का जूस, जानें आसान तरीका

Easy Watermelon Juice Recipe: गर्मियों में बनाईये ठंडा ठंडा तरबूज का जूस, जानें आसान तरीका

Easy Watermelon Juice Recipe: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी हैं. ऐसे में घरवालों की डिमांड सिर्फ ठंडे ठंडे शरबत की होती है. अब गर्मियों में तरबूज के जूस से ज्यादा हेल्दी भला क्या हो सकता है और इसे बनाना भी बेहद आसान होता है. आइये जानते हैं तरबूज का जूस बनाने की सही और आसान विधि.

Advertisement
Easy Watermelon Juice Recipe
  • May 6, 2020 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. मई का महीना शुरू हो चुका है. इसी के साथ सूरज भी अपना पारा बढ़ाने लगा है. इन दिनों कोरोना वयारस के कारण हुए लॉकडाउन को लेकर सभी घर पर ही है. ऐसे में सभी फरमाइश ठंडे ठंडे ड्रिंक की ही होती है. तो इस गर्मी तरबूज का जूस बनाकर सपिरवार इसका आनंद लीजिए. तरबूज का जूस बनाना बेहद आसान होता है और साथ ही इसके कई फायदे भी होते हैं. तरबूज का जूस पीने से गर्मी के मौसम में थकावट और आलस नहीं लगती. साथ ही ये त्वचा की चमक भी बढ़ाता है. तो आइये जानते हैं चंद मिनटों में तैयार होने वाले तरबूज जूस को बनाने का आसान तरीका-

तरबूज का जूस बनाने के लिए जरूरी सामग्री-
1. एक तरबूज
2. चीनी (एक बड़ा चम्मच)
3. काला नमक
4. दही (दो चम्मच)
5  एक केला (पीस कर लें)
बर्फ इस्तेमाल के अनुसार

शरबत बनाने की विधि
शरबत को तैयार करने के लिए सबसे पहले तरबूज का छिलका हटाकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद तरबूज के बीजों को भी अलग कर दें. अब इसमें दही और केले का पीस डाल दें. साथ में अगर आपको मीठा पसंद हो तो चीनी डाले नहीं तो इसे स्किप कर दें. अब सभी को मिक्सर या हेंड ग्राइंडर की मदद से शरबत जैसा बना ले. अब इसमें काला नमक डाल कर चलाएं और अपनी जरूरत अनुसार बर्फ के टुकड़े डालें. कुछ तरबूज के टुकड़ों से सजाकर इसे ठंडा ठंडा सर्व करें. तैयार है आपका तरों ताजा तरबूज का शरबत. 

Also Read:

Multani Paneer Tikka Recipe in Hindi: लॉकडाउन के दौरान रमजान में घर पर बनाकर लें मुल्तानी पनीर टिक्के का लजीज स्वाद, ऐसे करें मिनटों में तैयार

How to Make Tasty Chicken Recipe in Hindi: लॉकडाउन में घर पर बनाएं पुरानी दिल्ली स्टाइल चिकन दो प्याजा, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट का स्वाद

Tags

Advertisement