नई दिल्ली: बारिश के मौसम में मच्छरों के आतंक से परेशान हैं और महंगे रिपेलेंट्स भी नहीं कर पा रहे काम? तो अब घरेलू नुस्खे अपनाएं और आसानी से मच्छरों को भगाएं। बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है। इन मच्छरों से न सिर्फ नींद खराब होती है, बल्कि ये बीमारियों का खतरा भी बढ़ाते हैं। लोग मच्छरों से बचने के लिए बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, लेकिन कई बार ये भी कारगर साबित नहीं होते। अगर आप भी मच्छरों से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको कुछ आसान और घरेलू उपाय बताएंगे, जिनसे आप मच्छरों के खतरे को कम कर सकते हैं।
मच्छर सिर्फ काटते ही नहीं हैं, बल्कि बीमारियां भी फैलाते हैं जैसे डेंगू, मलेरिया आदि। मच्छरों से बचने के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल्स मिलते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इसलिए, घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाना ज्यादा बेहतर है। चलिए जानते हैं कुछ आसान तरीके।
लहसुन की तीखी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। आप लहसुन की कुछ कलियों को काटकर घर के कोनों में रख सकते हैं। इससे मच्छर उस इलाके से दूर भाग जाएंगे। आप चाहें तो लहसुन को पानी में उबालकर उसके स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तुलसी के पौधे को घर में लगाने से मच्छर घर के अंदर नहीं आते। इसके अलावा, नीम के तेल की गंध भी मच्छरों को दूर भगाने में असरदार होती है। आप नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। इस घरेलू स्प्रे का उपयोग बेडरूम और घर के अन्य हिस्सों में करना बेहद कारगर होता है।
खीरे की स्लाइस को पानी में डालकर फ्रिज में रखें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे स्प्रे बोतल में भरकर घर में स्प्रे करें। इसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं। लेमनग्रास का पौधा भी मच्छरों को दूर रखने में कारगर है। आप इसे घर के गार्डन या बालकनी में लगा सकते हैं।
मच्छर गंदगी और रुके हुए पानी में तेजी से पनपते हैं। इसलिए घर की सफाई पर खास ध्यान दें। पानी जमा होने वाली जगहों को नियमित रूप से साफ करें। खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी लगाएं ताकि मच्छर अंदर न आ सकें। इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप मच्छरों से बिना किसी केमिकल के छुटकारा पा सकते हैं। अब महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, बस ये उपाय अपनाएं और मच्छरों को कहें अलविदा!
ये भी पढ़ें: भारत में हर 7 मिनट में एक महिला सर्वाइकल कैंसर की चपेट में, जानें इससे बचने के आसान उपाय
ये भी पढ़ें: इस गांव में जूते-चप्पल पहनना मना है, जानिए क्यों देवी के डर से नंगे पांव चलते हैं लोग
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर में एक व्यक्ति को दान देने के दौरान…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…