नई दिल्ली। उत्तर भारत में इस वक्त जबरदस्त गर्मी का प्रकोप जारी है. लगातार बढ़ते पारे से ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान से आग बरस रही है. साथ ही लू के थपेड़े भी लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं. लू की वजह से पिछले तीन दिनों के अंदर यूपी और बिहार […]
नई दिल्ली। उत्तर भारत में इस वक्त जबरदस्त गर्मी का प्रकोप जारी है. लगातार बढ़ते पारे से ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान से आग बरस रही है. साथ ही लू के थपेड़े भी लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं. लू की वजह से पिछले तीन दिनों के अंदर यूपी और बिहार में 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. अकेले यूपी के बलिया में बढ़ते तापमान और हीट स्ट्रोक के कारण 3 दिनों में 54 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर भारत के ज्यादातर अस्पतालों में इस वक्त उल्टी, दस्त, बेहोशी और बीपी की समस्या से जूझ रहे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तपती गर्मी और लू की वजह से अब जान बचाना भी मुश्किल हो रहा है. इस मौसम में खुद को गर्मी और लू की चपेट में आने से बचाना काफी जरूरी है. ऐसे में आइए आपकों बताते हैं कि आप कैसे लू से बच सकते हैं….