Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • खाना खाने के तुरंत बाद पीते हैं बर्फ वाला ठंडा पानी, जान लीजिए इसके बड़े नुकसान

खाना खाने के तुरंत बाद पीते हैं बर्फ वाला ठंडा पानी, जान लीजिए इसके बड़े नुकसान

नई दिल्ली: अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो खाना खाते समय बर्फ वाला ठंडा पानी साथ लेकर बैठते हैं तो अपनी ये आदत तुरंत ही बदल डालिए। जी हां, बर्फ वाला ठंडा पानी पीने की आपकी ये आदत आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें नार्मल ठंडा पानी पीना […]

Advertisement
खाना खाने के तुरंत बाद पीते हैं बर्फ वाला ठंडा पानी, जान लीजिए इसके बड़े नुकसान
  • August 5, 2022 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो खाना खाते समय बर्फ वाला ठंडा पानी साथ लेकर बैठते हैं तो अपनी ये आदत तुरंत ही बदल डालिए। जी हां, बर्फ वाला ठंडा पानी पीने की आपकी ये आदत आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें नार्मल ठंडा पानी पीना तो कोई ख़राब आदत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा ठंडा व बर्फ वाला पानी पीने से आपकी पाचन शक्ति पर काफी बुरा असर पड़ता है और आपकी इम्युनिटी कमजोर होने लगती है। इतना ही नहीं ठंडा पानी पीने से आपके लिवर को भी नुकसान पहुंचता है। दरअसल, हमारे शरीर का नार्मल टेम्प्रेचर 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट यानी 37 डिग्री सेल्सियस होता है। यही वजह है कि हमारे शरीर के लिए 20-22 डिग्री सेल्‍सियस के टेम्प्रेचर वाला पानी उपयुक्त होता है। इससे अधिक ठंडा पानी पीना आपके लिए हानिकारक होता है। आइए जानते हैं ज्यादा ठंडा पानी पीने से सेहत को क्या नुकसान होते हैं

 

ठंडा पानी पीने के नुकसान-

फैट बनाता है ठंडा पानी-

जब आप खाने के दौरान बर्फ वाला ठंडा पानी पीते हैं तो ये ठंडा पानी खाने के साथ मिलकर पेट में उपस्थित एसिड के संपर्क में आता है और यह फैट में बदल जाता है। जो कई गंभीर समस्याओं का परिणाम हो सकता है।

खांसी की समस्या-

खाने के बाद ठंडा पानी पीने से आपके शरीर में बलगम बनाता है। जिससे आपकी इम्युनिटी कम होने लगती है। इसकी वजह से आपको खांसी-जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि खाने के साथ कभी भी ठंडा पानी ना पिएं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

cold water benefits drinking cold water drinking habit cold water drinking side effects cold water health problems dangerous diseases in the world disadvantages of drinking cold water drinking cold water after workout hindi news how bad is cold water for you News in Hindi Side Effects of cold water study on drinking cold water summer health summer season summer season diseases Water benefits for body which type of water is good for health अधिक ठंडा पानी पीने के नुकसान किस तरह अधिक ठंडा पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक गर्म पानी पीने के फायदे गर्मी के दिनों में कितना पानी पीना चाहिए गर्मी में ठंडा पानी पीना चाहिए या गर्म चिलचिलाती धूप से घर आते ही फ्रिज का ठंडा पानी पी लेने में तन-मन को ठंडक और तृप्ति तो जरूर महसूस होती है ठंडा पानी पीने के नुकसान ठंडा पानी पीने के फायदे ठंडा पानी पीने से क्या होता है ठंडा पानी पीने से पेट को नुकसान ठंडा पानी पीने से होने वाली बीमारियां ठंडा पानी फायदेमंद है या नुकसानदायक ठंडा पानी सेहत के लिए नुकासानदायक पानी पीने के फायदे स लेकिन बहुत अधिक ठंडा पानी पीना सेहत को कुछ नुकसान भी पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं लेकिन यह आपको बीमार भी कर सकता है. गर्मी के मौसम में पानी पीना डिहाइड्रेशन से बचने के लिए जरूरी है
Advertisement