अगर हम पहनावे का चुनाव अपनी राशि के अनुसार करते हैं तो उससे हमें सकारात्मक ऊर्जा तो मिलती ही है इसके साथ-साथ यह हमारी किस्मत के लिए भी काफी शुभ होता है. आइए जानते हैं किस राशि के अनुसार कौनसे कपड़े का करें चुनाव.
नई दिल्ली. अपने लिए नए कपड़े खरीदना हर किसी व्यक्ति को काफी पसंद होता है. कपड़ों का चुनाव करते समय हम अक्सर सोच में पड़ जाते हैं जिसके बाद अपने पसंद का कोई कपड़ा खरीद कर खुश हो जाते हैं. कई बार अगर नया कपड़ा हमारी पसंद का नहीं आता तो हमारा मन बाद में खराब होता है. दरअसल ज्योतिष शास्त्र की माने तो अगर हम कपड़े का चुनाव अपनी राशि के अनुसार करते हैं तो उससे हमें सकारात्मक ऊर्जा तो मिलती ही है इसके साथ-साथ यह हमारी किस्मत के लिए भी काफी शुभ होता है. आइए जानते हैं किस राशि के अनुसार कौनसे कपड़े का करें चुनाव.
मेष राशि- मेष राशि के जातक आमतौर पर तड़क भड़क वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं. इस राशि के लोग कपड़ों का चुनाव करते समय अपनी उम्र की परवाह भी नहीं करते लेकिन राशि के अनुसार देखें तो इन लोगों को हल्के और शालीन कपड़े पहनने चाहिए जिसकी वजह से इनका व्यक्तित्व गंभीर होगा.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों को अक्सर ऐसे कपड़े पहनना पंसद होते हैं जिनसे उनका व्यक्तित्व छिपता है. इस राशि के लोग पहनावे के रंग और स्टाइल के मामले में अच्छे निर्णय नहीं ले पाते हैं. इन लोगों को खूबसूरत और चमकदार रंगों के कपड़े पहनना चाहिए.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक अपने पहनावे को लेकर काफी सतर्क होते हैं. ये लोग अपने कपड़ों के रंग और स्टाइल पर काफी ध्यान देते हैं. हालांकि इन लोगों को सिर्फ पहनावे पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपने स्वाभाव का भी ख्याल रखना चाहिए. अच्छा पहनावा और स्वाभाव इनकी छवि में बेहिसाब सुधार ला सकता है.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातक अपने मन के हिसाब से कपड़े पहनते हैं. अगर ये अच्छे मूड में हो तो इनका पहनावा सही होता है अथवा ये लोग कुछ भी उल्टा सीधा पहन लेते हैं. दरअसल इस राशि के लोगों को हमेशा अपने पहनावे को अच्छा रखना चाहिए. इससे इन लोगों का मूड अच्छा बना रहेगा.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातक पहनावे के मामले में कमजोर होते हैं. जब इन्हें कोई टोकटा है तो ये अपने पहनावे पर ध्यान देते हैं. इस राशि के लोगों को हमेशा साफ-सुथरे और सही ढंग से कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपका समाज में प्रभाव बढ़ेगा और संघर्ष कम रहेगा.
कन्या राशि- कन्या राशि के जातक हमेशा बेहतरीन और मंहगे कपड़े पसंद करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी ये लोग उल्टे-सीधे तरह से पहनावा रखतें हैं और पहनावे पर विशेष ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में अगर इस राशि के जातक पहनावे पर ध्यान रखेंगे तो रिश्ते और मन दोनों ही बेहतर बने रहेंगे.
तुला राशि- तुला राशि राशि के जातक हमेशा ही और उत्तम पहनावा रखते हैं जिस वजह से ये आसानी से दूसरों को प्रभावित कर लेते हैं. तुला राशि के लोगों को केवल दिखावे के पहनावे पर अधिक धन खर्च से बचना चाहिए.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों का कभी तो पहनावा बहुत अच्छा होता है और कभी बहुत अजीब. कपड़े पहनने के मामले में ये लोग इतने लापरवाह होते हैं कि कभी- कभी अजीब और उटपटांग कपडे भी पहन लेते हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को हर समय पहनावे को लेकर सावधान रहना चाहिए, वरना दूसरों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.
धनु राशि- धनु राशि के जातक अपने पहनावे पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं. इनके पहनावे को देखकर आप इनकी स्थिति का कभी अंदाजा नहीं लगा सकते. इस राशि के लोगों को हर विशेष कार्य और विशेष दिन के लिए अपने पहनावे का ख्याल रखना चाहिए.
मकर राशि- मकर राशि के जातक अक्सर युवावस्था में अपने पहनावे पर बिलकुल ध्यान नहीं देते लेकिन जैसे-जेसे इनकी उम्र बढ़ती है ऐसे ही इनका पहनावा भी अच्छा हो जाता है. मकर राशि के लोगों को उम्र के अनुसार कपड़े पहनने चाहिए.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों का पहनावा या तो बहुत अच्छा होता है या बहुत खराब. अगर इस राशि के लोगों को एक बार पहनावे की समझ आ जाए तो इनका पहनावा बेहद अच्छा हो जाता है. इस राशि के जातकों को केवल एक ही रंग का पहनावा नहीं रखना चाहिए.
मीन राशि– मीन राशि के जातकों के पहनावे का तरीका काफी गंभीर होता है. ये लोग कपड़ो में ज्यादा रंग और स्टाइल पंसद नहीं करते. ऐसे में अगर इस राशि के लोग पहनावे में थोड़े अच्छे रंग और स्टाइल शामिल करेंगे तो इनके लिए लाभदायक रहेगा.
आज का राशिफल, 22 फरवरी 2018: वृश्चिक राशि के जातकों को कारोबार के क्षेत्र में मिलेगा अपार लाभ
इन 4 लोगों को दान करने से दूर होती है धन की कमी, कभी ना लौटाएं खाली हाथ
Holi 2018: होली पर राशियों के अनुसार करेंगे रंगों का इस्तेमाल तो खुल जाएंगे किस्मत के द्वार