Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • DRDO Developed Herbal Drug: डीआरडीओ ने बनाई ल्यूको स्किन दवा, त्वचा के सफेद दाग को खत्म करने में मिलेगी मदद

DRDO Developed Herbal Drug: डीआरडीओ ने बनाई ल्यूको स्किन दवा, त्वचा के सफेद दाग को खत्म करने में मिलेगी मदद

DRDO Developed Herbal Drug: डीआरडीओ के मुताबिक, विषनाग से सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) को खत्म करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. करीब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर मिलने वाली विषनाग और अन्य बूटियों के मिश्रण से तैयार 'ल्यूको स्किन' के अब सफल परिणाम सामने आ रहे हैं. देश में अब तक करीब डेढ़ लाख मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिनमें 75 फीसदी तक सफल परिणाम मिले हैं.

Advertisement
DRDO Developed Herbal Drug
  • June 29, 2020 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

DRDO Developed Herbal Drug: आपने कई लोगों की स्किन पर सफेद दाग-धब्बे देखे होंगे. भारत में कई लोग इस स्किन डिसीज का शिकार हैं. अब एक दुर्लभ बूटी विषनाग के जरिए इस समस्या का हल खोज लिया गया है. डीआरडीओ के मुताबिक, विषनाग से सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) को खत्म करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.

करीब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर मिलने वाली विषनाग और अन्य बूटियों के मिश्रण से तैयार ‘ल्यूको स्किन’ के अब सफल परिणाम सामने आ रहे हैं. बता दें कि इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 25 जून को विश्व विटिलिगो दिवस मनाया जाता है. देश में अब तक करीब डेढ़ लाख मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिनमें 75 फीसदी तक सफल परिणाम मिले हैं.

रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने एक लंबे अध्ययन के बाद ल्यूको स्किन दवा को तैयार किया था. विषनाग औषधि सूरज की किरणों की मदद से सफेद दाग को बढ़ने से रोकने में प्रभावी है. साथ ही इसे पूरी तरह से खत्म भी कर रही है. विषनाग के अलावा कौंच, बाकुची, मंडूकपर्णी, एलोवेरा, तुलसी इत्यादि जड़ी बूटियां भी मिलकर सफेद दाग को रोकती हैं.

विश्व विटिलिगो दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय वैज्ञानिकों की इस बड़ी सफलता के बारे में एमिल फॉर्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेशक संचित शर्मा बताते हैं कि विषनाग काफी दुर्लभ बूटी है. इससे तैयार ल्यूकोस्किन को लगाने के बाद सुबह और शाम 10-10 मिनट धूप की किरणों में बैठने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सुबह की धूप से त्वचा को नुकसान भी कम होता है. साथ ही विटामिन भी शरीर को मिलते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=hQNOu0zyM00

देश में करीब 4 से 5 फीसदी लोगों में सफेद दाग की परेशानी देखने को मिलती है. जबकि विश्व स्तर पर यह आंकड़ा करीब 1 या 2 फीसदी है. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में ज्यादात्तर मरीज हैं. दक्षिणी राज्यों में भी मरीजों की संख्या ज्यादा बताई जाती है. चूंकि सफेद दाग को लेकर देश में सामाजिक भ्रांतियां और मानसिक वेदना भी बहुत है.

Transformation Series 2020: मिलिंद सोमण के स्पीकिंग माइंडस और इन्डेन्स बीडीएस की ट्रांसफॉर्मेशन सीरीज 2020 के लिए साझेदारी, हेल्थ और फिटनेस पर होगी बात

सबसे ज्यादा स्पेक्स रिमूवल ऑपरेशन करने वाले डॉ राहिल चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल

Tags

Advertisement