नई दिल्ली: हैप्पी रिपब्लिक डे आने में महज एक दिन का इंतजार है. इसके बाद सभी के मोबाइल पर गणतंत्र दिवस के वॉलपेपर, फोटो स्टिकर आना शुरू हो जाएंगे. इस मौके पर आप फेसबुक स्टेटेस, इंस्टाग्राम मैसेज के जरिये भी दर्शकों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यही नहीं रिपब्लिक डे 2019 पर आप सभी के मोबाइल में कुछ ऐसे स्टिकर भी आएंगे जिसे आप असानी से डाउनलोड करके दुसरों को भी भेज सकते हैं.
26 जनवरी 1950 को भारत देश का सविधान बना था. इसलिए इस दिन को बड़े उत्सव से मनाया जाता है. यही नहीं इस खास दिन सड़कों पर भारत की शान तिरंगा जरुर दिखाई देगा. इस दिन को भारत की जनता गर्व के रुप में मनाती हैं. इस खास मौके पर डंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक झांकियां निकाली जाती है. इन झांकियों को आप 26 जनवरी को देख पाएंगे.
भारत की शान के रुप में निकाली जानी वाली इन झांकियों में आप पूरे देश की तरक्की को देख पाएंगे.सभी राज्य की सफलता को झांकी के रुप में आप सभी देख पाएंगे. इसके अलावा इस दिन देश के लिए मर मिटने वाले नौजवानों के परिवारवालों को सम्मान दिया जाएगा. इस पूरे कालक्रम को देखने के लिए सुबह-सुबह इंडिया गेट पहुंचती हैं, जिसका लाइव प्रसारण भी टीवी पर किया जाता है. इस दिन एक अलग ही खुशी आपको प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर देखने को मिलेगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…